अखिलेश की सफाई- मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं, मैंने योगी सरकार जाने की बात की थी
अखिलेश की सफाई- मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं, मैंने योगी सरकार जाने की बात की थी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी प्रवास पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। अखिलेश यादव इस समय पीएम मोदी को लेकर दिए एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं। उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो उन पर चौतरफा हमले शुरू हो गए। इस पर उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनका तंज तो सरकार पर था न कि पीएम मोदी को लेकर। उन्होंने कहा कि मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। मैंने जो कहा था वह सिर्फ यूपी सरकार के लिए था। मेरे कहने का सिर्फ यही अर्थ था कि यूपी सरकार अब जाने वाली है। उसका अंत समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं की पीएम मोदी हमेशा स्वस्थ्य रहें और उनकी उम्र लंबी रहे। अखिलेश का यह भी कहा कि चुनावी प्रचार के दौरान चौकीदार और चायवाले जैसे बयान भी दिए जा रहे हैं। इन बयानों का भाजपा को कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी का टाइम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार रैलियों में जो भीड़ दिख रही है, वह वोट में भी तब्दील होगी। यह लोगों का उत्साह है। ये सभी लोग भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लाल टोपी भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। उन्हे समझ आ गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप के लोकार्पण को लेकर सैफई में पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा था कि वह एक महीना, दो महीना या तीन महीना वहां रहें। वह जगह रहने वाली है, आखिरी समय पर बनारस में ही रहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के सामने झूठ बोल रही है, लेकिन भगवान के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए। पूरे प्रदेश में विकास के कोई कार्य नहीं किए गए हैं। इस सरकार में किसान, नौजवान, शिक्षक, व्यापारी सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं। जनता भाजपा सरकार को प्रदेश से हटाने जा रही है।