मोहाली के तीन नेताओं को अकाली ने दी बड़ी जिम्मेदारी
मोहाली के तीन नेताओं को अकाली ने दी बड़ी जिम्मेदारी
मोहाली। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शहर से संबंधित तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी है। इन सभी को पार्टी का उप प्रधान लगाया गया है। पार्टी के मुख्य दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब स्टेट वूमेन कमीशन की पूर्व चेयरपर्सन व एसजीपीसी मेंबर परमजीत कौर लांडरां, स्त्री अकाली दल मोहाली जिले की प्रधान कुलदीप कौर कंग व लेबरफैड के पूर्व एमडी एवं पूर्व पार्षद परविंदर सिंह सोहाना का नाम शामिल हैं। इससे अकाली नेताओं व समर्थकों में खुशी की लहर है।