अकाली दल ने प्रशासन को दी चेतावनी यदि गंदगी की व्यवस्था ठीक ना कि तो मंगलवार को नगर परिषद का करेंगे घेराव
अकाली दल ने प्रशासन को दी चेतावनी यदि गंदगी की व्यवस्था ठीक ना कि तो मंगलवार को नगर परिषद का करेंगे
डेराबस्सी : शहर में बढ़ते डायरिया बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है ऐसा कोई घर नहीं है जिसमें एक या दो लोग बीमार ना हो परंतु नगर परिषद सहित प्रशासन पीड़ित लोगों की मदद करने की बजाय उन्हें उनके हाल पर छोड़े हुए है। यह आरोप लगाते हुए अकालीदल के पार्षदों समेत नेताओं ने कई सैदपुरा व मुबारिकपुर में कई ऐसे रिहायशी इलाके भी दिखाए जहां गंदगी के ढ़ेर, गंदे पानी से पटी नालियां व कई दिनों से ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा सीवर का पानी शामिल है। उन्होंने प्रशासन से साफ सफाई, पानी की लीकेज बंद कराने और रेगुलर फॉगिंग की पुरजोर मांग की। साथ ही चेताया कि हालात न बदले तो मंगलवार को नगर परिषद का घेराव करेंगे।
परिषद के पूर्व नगर उपप्रधान एवं मौजूदा पार्षद टोनी राणा, हरविंदर पिंका, सुखविंदर सिंह, मनजीत बबलू, टोनी शारदा, टिम्मी पूनिया, लाडी और पवन धीमान ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि उनके शासन में 140 सफाई कर्मी थे और हर वार्ड में 6-6 सफाई कर्मी तैनात रहते थे परंतु मुबारिकपुर के चारों वार्डों में एक भी सफाई कर्मी ढूंढ़े नहीं मिल रहा। नालियों में खड़े गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं जबकि सड़क व गलियों किनारे जंगली घास और गंदगी के ढ़ेर दूर तक फैले हैं। पीने के अंडरग्राउंड पाइपों में लीकेज के कारण डायरिया अलग से फैल रहा है। आलम यह है कि जीएमसीएच, चंडीगढ़ में सबसे अधिक पेशेंट डेराबस्सी नगर काउंसिल से दाखिल हैं। उन्होंने कहा कि यह बुखार का यह वायरल कोरोना से भी खतरनाक है। कोरोना की चपेट में महज 20 फीसदी लोग ही आए जबकि इस बुखार से लगभग हर घर का पाला पड़ रहा है।
मुबारिकपुर व सैदपुरा में उक्त नेताओं ने गंदगी व ओवरफ्लो सीवर वाले मौके भी दिखाए। सैदपुरा से इको ग्रीन वन, इको टू आदि एक दर्जन सोसाइटीज को जोड़ने वाली सड़क पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा था। यहां के बाशिंदों में प्रदीप, केतर, राहित ठाकुर, सुशील, कुणाल गुलाटी, ज्ञानचंद व धर्मेंद्र दत ने बताया कि पांच दिन से मेन सड़क पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। गंदगी व बदबू के बीच बीमारी अलग से फैल रही है जबकि लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत है। शिकायत करने भी अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीवर के टूटे ढ़क्कन जगह जगह हैं जबकि फॉगिंग भी महज खानापूर्ति की जाती है। अकाली पार्षदों ने आरोप लगाया कि कौंसिल की गंभीरता का इसी से पता चलता है कि तीन हफ्तों से मरीजों की तादाद सैंकड़ों में पहुंच चुकी है परंतु कार्रवाई करना तो एकतरफ, अभी तक इस बारे पार्षदों व अफसरों की विशेष मीटिंग तक नहीं बुलाई गई। संपर्क करने पर अफसर फोन नहीं उठाते।
परिषद के ईओ जगजीत जज ने बताया कि एक छोटी व एक बड़ी मशीन से फॉगिंग रेगुलर हो रही है परंतु इलाका बड़ा होने के कारण दो छोटी व एक बड़ी मशीन और मंगाई जा रही है जिसके टेंडर सोमवार को हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा वायरल के प्रकोप से को लेकर आठ सदस्यीय विशेष टीम बनाई है जिसके म्युनिसिपल इंजीनियर गुरप्रताप सिंह नोडल अफसर हैं। टीम बकायदा गंदगी, अंडरग्राउंड पाइप लाइनों में लीकेज की शिकायतें चेक कर उन्हें दुरुस्त करा रही है। परिषद द्वारा हर वार्ड में फॉगिंग कराई जा रही है। वार्ड नं 8 में पांच दिनों से ओवरफ्लो सीवर बारे उन्होंने कहा कि मामला नोटिस में नहीं था। टीम भेजकर एक दिन में उसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा।