डेरा बस्सी में अकाली दल को लगा बड़ा झटका पूर्व अकाली दल के पार्षद ताराचंद फौजी अपनी पूरी टीम के साथ आप में हुए शामिल
डेरा बस्सी में अकाली दल को लगा बड़ा झटका पूर्व अकाली दल के पार्षद ताराचंद फौजी अपनी पूरी टीम के साथ
डेराबस्सी अकाली दल की होछी राजनीति को अलविदा कहते हुए डेराबस्सी से अकाली दल के पूर्व एमसी तारा चंद फौजी अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में आप में शामिल हो गए।उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की लोक हितेषी नीतियों व कुलजीत सिंह रंधावा की शख्सियत से बहुत प्रभावित हैं।पारंपरिक पार्टियों का गढ़ कहे जाने वाले डेराबस्सी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी लोगों के लिए रोशनी की किरण बन गई है।अतःसाफ़ सुथरी छवि वाले कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व को हलके के लोगों ने स्वीकार कर लिया है।कुलजीत सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए तारा चंद फौजी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि धर्म की बे अदबी करने वाला अकाली दल अब केवल खाली दल बन कर रह गया है।जिससे पंजाब के अच्छी सोच वाले लोग अकाली दल का त्याग कर रहे हैं।उन्होंने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को पूरा पूरा सम्मान मिलेगा।इस अवसर पर दिनेश मंडीर,पवन कुमार,डिंपल कुमार,परमजीत सिंह,लेख राज,अर्जुन कुमार,विजय कुमार,काका राम,संतोष कुमार,राजकुमार,नरिंदर धीमान, शिमला देवी, सुनीता रानी, परमजीत कौर सहित अनेकों परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।