Akali Dal candidates for Punjab Assembly Election-2022

पंजाब इलेक्शन न्यूज: उम्मीदवारों की हो रही घोषणा, देखें अकाली दल ने अब किसे कहां से उम्मीदवार घोषित किया

Akali Dal candidates for Punjab Assembly Election-2022

Akali Dal candidates for Punjab Assembly Election-2022

पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर यहां नेता अपनी फिजा बनाने में जुट गए हैं| फिलहाल, पंजाब की सत्ता में कौन काबिज होगा? ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन किस पार्टी से कौन उम्मीदवार कहां से चुनावी मैदान में उतर रहा है| ये जरूर डिक्लेयर होने लगा है| अबतक सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा अकाली दाल द्वारा की गई है| वहीं, बुधवार को अकाली दल द्वारा एक और उम्मीदवार की घोषणा की गई| अकाली दल ने लुधियाना नार्थ से आरडी शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है| अब अकाली दल के कुल 84 उम्मीदवार सामने आ चुके हैं|