बड़े हादसे की खबर: एयरफोर्स का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखें कैसे मलबे में हुआ तब्दील
Airforce plane crashed in MP Bhind
एयरफोर्स से जुड़ी एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है| एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है| मध्य प्रदेश के एमपी जिले में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है| जानकारी के मुताबिक, विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तो मलबे में तब्दील हो गया लेकिन गनीमत भरी खबर यह है कि पायलट को कुछ नहीं हुआ है| पायलट सेफ है पर घायल जरूर है| बताया जाता है कि, विमान में खराबी महसूस होते ही पायलट ने तत्काल समझदारी दिखा दी और पैराशूट के माध्यम से विमान से बाहर हो गया|
इधर, आसपास के लोगों ने जब विमान के गिरने की तेज आवास सुनी तो घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर जुटने लगे| विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसलिए किसी प्रकार की कोई आम जनहानि भी नहीं हुई है|
एयरफोर्स का ट्वीट.....
एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार सुबह प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का विमान मिराज 2000 तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित प्लेन से इजेक्ट हो गया था। इस दुर्घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।