आप में बगावत के बाद बदले जा सकते हैं कुछ प्रत्याशी

After the rebellion in you, some candidates can be changed
बीमार होने के चलते एक घोषित प्रत्याशी ने पहले ही ले लिया नाम वापिस
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) में बगावत के बाद जल्द ही कुछ प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों को जल्द बदल सकती है। नाम घोषित होने के बाद प्रचार में जुटे कुछ प्रत्याशियों में इससे अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।
तीन से चार सीटों पर उतारे जा सकते हैं नए उम्मीदवार
मंगलवार को आप से जुड़े कुछ पुराने नेताओं ने जो विभिन्न वार्डों से प्रत्याशी बनने की दावेदारी ठोक रहे थे ने पार्टी की ओर से दो दिन पूर्व जारी की गई सूची में घोषित प्रत्याशियों को लेकर ऐतराज उठाया था। उन्होंने कहा था कि वह बीते करीब सात आठ सालों से आप के साथ जुड़े थे और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इसे मजबूती देने में जुटे थे लेकिन जब नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की बारी आई तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और पार्टी में हाल ही में जुड़े कई लोगों को टिकट दे दिये गए।
सूत्रों के अनुसार सवाल उठने के बाद पार्टी के सीनियर लीडरों में मंथन हुआ और कुछ प्रत्याशियों के बदले जाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही कुछ वार्डों से नए प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं। बता दें कि टिकटों के बाद जो बगावती सुर उठे हैं वह नए प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी थमेंगे नहीं बल्कि इसमें बढ़ोतरी ही होगी लेकिन जिनके नाम अब काटे जा रहे हैं उन्हें कुछ दूसरे पद देकर लुभाया जा सकता है। आप ने दो दिन पूर्व 26 प्रत्याशियों की वार्ड 1 से लेकर वार्ड 26 तक की सूची जारी की थी। एक प्रत्याशी पहले ही बीमार होने के चलते खुद ही चुनाव लडऩे की दौड़ से बाहर होने का ऐलान कर चुका है। इस सीट पर भी दूसरा प्रत्याशी उतारा जाएगा।