साइफन खुलवाने पौली गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला बैरंग लौटा

साइफन खुलवाने पौली गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला बैरंग लौटा

साइफन खुलवाने पौली गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला बैरंग लौटा

साइफन खुलवाने पौली गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला बैरंग लौटा

-800 एकड़ में भरा है बरसाती पानी

भव्य सैनी
जुलाना (जींद), 31 अक्टूबर।

क्षेत्र के गांव पौली में खेतों से बरसाती पानी निकालने के लिए साइफन खुलवाने के लिए रविवार को प्रशासन पुलिस बल के साथ पहुंचा। इस प्रशानिक अमले में एसडीएम दलबीर सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजीव राठी, जुलाना तहसीलदार राकेश मलिक, सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कादयान, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों ने साइफन खोलने की बात की, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों ने बताया कि साइफन खुलने से उनके खेतों में पानी भर जाएगा, जिससे उनकी गेहूं की फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी। पौली गांव के 800 एकड़ में अब भी बरसाती पानी लगभग 4 से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। निकासी के लिए रेलवे लाइन के नीचे साइफन बनाया गया है। किसानों द्वारा साइफल खाने से मना करने पर प्रशासन अब पाइपों के द्वारा खेतों का पानी निकालेगा, जिसके लिए पंप सैट लगा दिया गया है और बिजली के कनैक्शन भी कर दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि दो दिन पहले ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पौली गांव में पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया था और ग्रामीणों को यह मामला विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया था।

प्रशासन खेतों से पानी निकासी के लिए पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों की आपसी विवाद के चलते निकासी का कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए अब प्रशासन द्वारा पाइप लाइन बिछाकर लजवाना पौली ड्रैन में पानी डाला जाएगा। प्रशासन द्वारा पंप सैट व बिजली के प्रबंध कर दिए गए हैं।
-दलबीर सिंह, एसडीएम जींद।