After Punjab, now friendship was lynched in Palwal, Haryana, see why the incident was executed
BREAKING
''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

पंजाब के बाद अब हरियाणा के पलवल में दोस्ती पीट-पीटकर हत्या, देखें क्यों दिया वारदात को अंजाम

Palwal-Murder

After Punjab, now friendship was lynched in Palwal, Haryana, see why the incident was executed

पलवल। हरियाणा के पलवल में युवकों ने मोबाइल फोन चोरी के शक में दोस्त को बड़ी बेरहमी से लाठी डंडों से पीट कर मार डाला। बाद में परिजनों को बताया कि मौत सड़क हादसे में हुई है। मारपीट का एक वीडियो सामने आया तो हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पलवल के गांव खटेला निवासी छिद्दी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा राहुल 14 दिसंबर की सुबह बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस घर के लिए आ रहा था तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सडक हादसे की करवाई की थी।

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों हत्या के आरोपियों ने बताया कि राहुल खान शादी में शामिल होने हसनपुर आया था, जहां वे राहुल, कलुआ और विशाल मिल गए। तीनों ने शराब पी, उसी दौरान कलुआ का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल खान ने जेब में रख लिया। पूछने पर नहीं बताया तो तलाशी ली गई, तलाशी में मोबाइल राहुल की जेब से मिल गया। जिस पर तीनों दोस्तों ने कहा कि तु तो गद्दार है और जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है।

उसके बाद तीनों ने उसे पीटा और रात में कलुआ के घर पर रखा। अगले दिन सुबह चार बजे कलुआ व विशाल अपने दोस्त दिलजले के साथ राहुल खान को आगरा नहर पर ले गए, जहां पर दिलजले ने वीडियो बनाई तथा दोनों ने उसे पीटा। जिसके बाद उसे तीनों अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी की राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। राहुल खान के परिजन अस्पताल पहुंच गए और एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी।

मामले में परिजनों को जब सडक हादसे में हुई मौत नहीं पची तो उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच की। इसी कड़ी में उन्हें एक वीडियो क्लिप मिली। इसमें दो युवक राहुल को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उस वीडियो को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी वीडियो की सत्यता के आधार पर मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दिलजले को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, उसके अगले ही दिन विशाल को फरीदाबाद के सेक्टर 58 से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हरपाल उर्फ कलुआ को उसकी रिश्तेदारी फरेदा (बागपुर) खादर से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिलजले से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि विशाल पुलिस रिमांड पर है और कलुआ को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस जांच अधिकारी रवि ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें राहुल को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था। मृतक राहुल की मौत सडक़ हादसे में नहीं हुई है, बल्कि उसकी रसूलपुर निवासी हरपाल उर्फ कलुआ, विशाल व दिलजले नाम के तीन युवकों ने मिलकर मारा है। राहुल के शरीर पर चोटों के करीब 17 निशान पाए गए है।