देश का अगला CDS कौन? जल्द ऐलान, जरा इन नामों पर मारिये नजर
After Bipin Rawat who is the next CDS of the india?
तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की जिंदगी छीन ली है और उन्हें मौत की गोद में सुला दिया है| रावत इस कदर अचानक ऐसे दुनिया छोड़ जायेंगे, इसका किसी को अंदाजा तक न था| बिपिन रावत के यूं निधन से पूरा देश स्तब्ध है| जो भी रावत को उनके निधन पर श्रंद्धाजलि दे रहा है वह यही कहता जा रहा है कि रावत बेहद ही उम्दा व्यक्तित्व के थे| अच्छे लोगों के लिए उनकी सरलता और दुशमनों के लिए उनकी धाकड़ी के किस्सों को हमेशा याद किया जाएगा| बतादें कि, बिपिन रावत ऐसे ही नहीं अपने जीवन में इतने महत्वपूर्व पदों पर रहे, इसके लिए उनके अंदर क्षमता थी| रावत को सैन्य और सुरक्षा रणनीति में मास्टरमाइंड कहना कतई गलत नहीं होगा|
रावत के बाद अब अगला CDS कौन?...
जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद इस पद को ज्यादा समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है| और तब जब चीन और पाकिस्तान के साथ सरहद पर तनाव की स्थिति है| फिलहाल, बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही नए CDS का ऐलान कर सकती है| इसके लिए सरकार में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है| ध्यान रहे कि हादसे के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई थी। हालांकि, इस बैठक में क्या-क्या बातें हुईं| यह पता नहीं चल सका|
जरा इन नामों पर मारिये नजर ....
तीनों सेनाओं के प्रमुख यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के लिए रेस में जिन नामों की चर्चा बेहद तेज है| उनमें आर्मी चीफ जनरल एम. एम. नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी और नेवी चीफ ऐडमिरल आर. हरि कुमार का नाम शामिल है| वहीं, आर्मी चीफ जनरल एम. एम. नरवणे का नाम सीडीएस पद के लिए फ्रंटरनर माना जा रहा है, क्योंकि आर्मी चीफ के तौर पर जनरल नरवणे का कार्यकाल अगले साल अप्रैल में पूरा होने वाला है। इसके अलावा वी. आर. चौधरी ने पिछले 30 सितंबर को वायु सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है| जबकि हरि कुमार पिछले महीने ही 30 नवंबर को नेवी चीफ बने हैं।
इधर, नियमों के मुताबिक सीडीएस 65 साल की उम्र तक अपने पद पर रह सकते हैं जबकि तीनों सेनाओं के प्रमुखों का कार्यकाल 3 साल तक या फिर 62 साल की उम्र होने तक होता है।