Administration's instructions to hotels, clubs, malls etc. regarding the new year, said - if the Kovid protocol is broken, there will be a fine of 5 thousand

नववर्ष को लेकर होटल, क्लब, मॉल्स आदि को प्रशासन के निर्देश, कहा- कोविड प्रोटॉकाल तोड़ा तो होगा 5 हजार का जुर्माना

नववर्ष को लेकर होटल, क्लब, मॉल्स आदि को प्रशासन के निर्देश, कहा- कोविड प्रोटॉकाल तोड़ा तो होगा 5 हजार का जुर्माना

Administration's instructions to hotels, clubs, malls etc. regarding the new year, said - if the Kov

चंडीगढ़। शहर में नववर्ष के आगमन को लेकर होटलों में होने वाले कार्यक्रमों को देखते प्रशासन ने भी सख्ती बरतने का फैसला लिया ताकि कहीं ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। उक्त आदेश  31 दिसंबर से  1 जनवरी क लागू होंगे। इसमें यदि होटल, क्लब, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, म्यूजियम, थिएटर, शैक्षणिक संस्थान, जिम,फिटनेस सेंटर, दोनों निजी, सरकारी प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा आदेशों का उल्लंघन पाया जाता है। सेक्टर बैंक आदि पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार उल्लंघन करने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रशासन ने शहर में बढ़ते कोरोना के मरीजों संख्या को देखते हुए अब  प्रदर्शनियों, मेलों, होटलों व रेस्तरां में होने वाली शादियों में लोगों की संख्या को 50 प्रतिशत कम करने का आदेश जारी किये हैं। वहीं होटल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को कोविड की वैक्सीन की एक डोज तो लगी होनी अनिवार्य हो या फिर उनके पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर टैस्ट की  नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। जो इन आदेशों का उल्लघंन करने पर पकड़ा गया तो  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में  कोरोना के 17 नये मामले : शहर में  गुरुवार को  कोरोना के 17 नये मामले सामने आने से अब  शहर में 129 कोविड एक्टिव केस हो गए हैं। शहर में आज 14 मरीज ठीक हुए। शहर में 1079 मरीज दम तोड़ चुके हैं। सैक्टर 38 में 3, सैक्टर 44 व 15 में दो दो केस व अन्य सैक्टरों से एक एक केस सामने आये हैं।

एक सप्ताह में दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा: सलाहकार

प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने आज कोविड रोगियों की वर्तमान स्थिति और कोविड टीकाकरण की समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि वर्तमान में करीब 125 सक्रिय सकारात्मक मामले हैं, जिनमें अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि शहर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर लगभग 1.2 प्रतिशत है। पिछले समय की तुलना में टीकाकरण की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है । पहले लगभग 3500 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था जो अब बढ़कर प्रति दिन 10 हजार से अधिक  हो गई है। 

पहली खुराक लगभग 115 प्रतिशत  आबादी को दी गई है जबकि दूसरी खुराक लगभग 87 प्रतिशत आबादी को ही दी गई है।उन्होंने बताया कि  यदि टीकाकरण की वर्तमान गति अगले कुछ और दिनों तक जारी रहती है तो अगले एक सप्ताह में 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दूसरी डोज देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। गुरुवार  को 5 और टीमों को टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा 20 और टीकाकरण टीमों को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि 3 जनवरी 2022 से बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी व्यवस्था  पुख्ता कर ली गई हैं। 

सेक्टर-23 के बाल भवन में एक मिनी कोविड केयर स्थापित किया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी दवाओं का बफर स्टॉक पहले ही खरीद लिया गया है और कोविड सेंटरों में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त है। बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए जिनमें बताया गया कि डाक्टरों के परामर्श के बाद शहर के अस्पतालों में केवल उन्हीं कोरोना के मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा जिन्हें ऑक्सीजन / वेंटिलेटर की सख्त जरूरत होगी। 

वहीं सेक्टर 24 स्थित  इंदिरा हॉलिडे होम में अगले सप्ताह में बनाए गए मिनी कोविड सेंटर को शुरू किया जाएगा। बैठक में मौजूद सलाहकार धर्मपाल ने अधिकारियों को कोरोना की दूसरी डोज को एक सप्ताह के भीतर  100 प्रतिशत आबादी को लगाने के आदेश दिए। साथ ही यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों सख्ती से निपटा जाए।

प्रशासन ने सेक्टर 7 के कई घरों को बनाया कंटेनमेंट जोन

शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जिन-जिन जगहों पर कोरोना के केस मिल रहे हैं, वहां-वहां प्रशासन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रही है। इसके साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन को प्रभावी बनाने और कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है। गुरुवार को प्रशासन ने सेक्टर 7 स्थित मकान नंबर 15 से 18 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए विभिन्न अधिकारियों की एक कमेटी ने कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि इस कमेटी में नगर निगम के कमिश्नर, डीसी, एसएसपी और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक शामिल हैं। उनकी सलाह के बाद ही इन मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।