प्रशासन की मिनी कोविड सेंटर खोलने की अपील
- By Krishna --
- Friday, 07 Jan, 2022
Administration's appeal to open Mini Kovid Center
कोविड की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए चौकस हुआ चंडीगढ़ प्रशासन
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। ट्राईसिटी में कोविड संक्रमण के मामलों में बेतहाशा उछाल आने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां बढ़ा दी हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि अप्रैल-मई 2021 तक जितने कोरोना संक्रमित केस थे, उससे कई गुणा केस सामने आने वाले हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोबारा मिनी कोविड सेंटर स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं व एसोसिएशनों को दोबारा आमंत्रित किया गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने व्यक्तिगत, एसोसिएशन, ऐच्छिक संस्था, एनजीओ, धार्मिक संस्था, कारपोरेट, फर्म या ट्रस्ट इत्यादि से मिनी कोविड सेंटर स्थापित करने की अपील की है। इनमें असिंपटोमेटिक कोविड पॉजीटिव केस दाखिल किये जाएंगे। इसमें रहना, खाना, दवा व अन्य सभी सुविधा फ्री रहेगी। इन सेंटरों में आसपास के इलाके के लोगों को दाखिल करने को प्राथमिकता दी जाएगी। मरीजों को आइसोलेशन व प्रोटोकाल के तहत स्टेबल कर डिस्चार्ज किया जाएगा। अगर यहां मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे दूसरे अस्पताल में जहां बैड उपलब्ध है शिफट किया जाएगा। संस्था को बैड, मैट्रेस, चादर, तकिया, बैडशीट इत्यादि जुटानी होंगी। पीने क का पानी व साधारण व पौष्टिक खाना भी उपलब्ध कराना होगा। एक सेंटर की क्षमता 50 बैड से कम नहीं होनी चाहिए। 80 प्रतिशत बैडों पर ऑक्सीजन की सुविधा होनी चाहिए। चाहे सिलेंडर के जरिये या ऑक्सीजन कंसेंटरेटर के जरिये हो। रिटायर्ड डाक्टरों व नर्सों व हेल्थ स्टाफ की सुविधाएं ली जा सकती हैं। 24 घंटे अटेंडेंट भी रखना होगा। स्टैंडर्ड मेडिसन भी उपलब्ध रखनी होगी। पीपीई किट्स, गलव्स, मॉस्क, सेनेटाइजर व फसर्ट ऐडकिट मौजूद रहनी चाहिए। सिक्योरटी स्टाफ व क्लीनिंग स्टाफ भी रखना होगा। केयर सेंटर को चलाने के लिए क्वालीफाइड मैनेजर भी होना चाहिए। अगिनशमन की सुविधा भी रहनी चाहिए।
प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव मदद इन मिनी कोविड सेंटरों की करेगा और जैसे पहले जो सुपोर्ट अपनी तरफ से दी थी, वह दी जाएगी। सेंटर स्थापित करने की अनुमति, मरीज दाखिल करने के रेगुलेशन, डाक्टरों की गाइडेंस के लिए विजिट, एंबुलेंस से मरीज अस्पतालों में शिफट करने की सुविधा, गारबेज एकत्रित करने की सुविधा देगा। जो भी इच्छुक संस्थाएं हैं वह सेक्रेट्री हेल्थ से फोन नंबर 0172-2742176 पर संपर्क कर सकती हैं या सीएचबी के सैक्टर 9 डी स्थित दफतर में सुबह 9.30 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक मिल सकती हैं। उनके ईमेल पर भी संपर्क किया जा सकता है।
14 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
प्रशासन ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के 14 क्षेत्रों को कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है, जिनमें सेक्टर 21, पीजीआई कैंपस, सेक्टर 22-बी, सेक्टर 33-ए, 33 बी, 40, 41, 42, 46, 51-बी, मलोया, सेक्टर 38 और सेक्टर 37 बी का कुछ हिस्सा शामिल है। इन क्षेत्रों की रेगुलर स्क्रीनिंग व मॉनिटरिंग की जाएगी।