कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने बनाया नया प्लान
कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने बनाया नया प्लान
अब किसी भी इलाके में कोई कोरोना संक्रमित हुआ तो सबकी होगी टेस्टिंग
मोहाली। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया। डीसी ईशा कालिया की तरफ सेसभी सीनियर मेडिकल अफसरों को हिदायत दी है अस्पतालों की ओपीडी में सौ फीसदी कोविड-19 की टेस्टिंंग करवाने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। यदि किसी मोहल्ले या दफ्तर में संक्रमित केस आता है, तो उस एरिया के सारे लोगों की सौ फीसदी टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने को यकीनी बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कोविड महामारी से निपटने के लिए डीसी ईशा कालिया ने अधिकारियों से एक मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए योजना बनाई। इस मौके उन्होंने सेहत विभाग को पुलिस विभाग के साथ मिलकर जिले के सारे बाजारों, सैलून, जिम व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान करने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि लोगों को मास्क डालने के लिए प्रेरित किया जाए। शॉपिंग मॉल, सैलून, जिम, रेस्टोरेंट व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर सारे स्टाफ का कोविड टीकाकरण दूसरी डोज समेत होना जरूरी कर दिया गया। इतना ही नहीं प्रबंधक हर पंद्रह दिन के बाद स्टाफ की कोविड टेस्टिंग करवाएंगे। साथ ही इन जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, हाथों को सैनिटाइज करने को यकीनी बनाने की हिदायत दी गई। वहीं सरकारी विभाग में सभी मुलाजिमों का सौ फीसदी टीकाकरण यकीनी कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित विभाग का प्रमुख जिम्मेदार होगा।