कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़ (अप्रस)। यूटी प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन के अनुसार कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने देश भर में तबाही मचाई है। चंडीगढ़ भी इससे बच नहीं पाया है। यही कारण है कि तीसरी लहर से बचने के लिए हमें अभी से प्रयास शुरु करने होंगे। लोगों से अपील की गई है कि वैक्सीन की दोनों डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग सकें, इसके लिए उन्हें लोगों के सहयोग की जरुरत है। क्योंकि एहतिहात के साथ ही वैक्सीन कोरोना से इस लड़ाई में जीतने में प्रमुख रोल अदा करेगी। अभी भी अधिकतम लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है, जबकि 100 प्रतिशत अधिक लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जिससे साफ है कि दूसरे राज्यों के लोगों ने भी यहां आकर वैक्सीन लगवाई है। प्रशासन के अनुसार अपने संपर्क में सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील करें, तांकि शहर में दूसरी डोज का भी 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सकें। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह बार-बार अपने हाथ धोने चाहिए। अगर हाथ साफ भी लग रहे हैं तो भी उन्हें धोना चाहिए। छींक और खांसी आने पर अपने मुंह व नाक को अच्छी तरह से कवर कर लें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। साथ ही मास्क भी पहन कर रखें। खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत होती है तो डॉक्टर क सलाह लें और साथ ही कोरोना से संबंधित लक्षणों पर दूसरों के संपर्क में न आए। आंखों, नाक व मुंह को भी हाथ न लगाएं।