BJP को जोरदार झटका: यह मशहूर एक्ट्रेस पार्टी से अलग हुई, जाते-जाते Social Media पर लिख गई कुछ ऐसा?
Actress Srabanti Resigns News
BJP यानि भारतीय जनता पार्टी... यहां अबतक बड़ी संख्या में नेता शामिल हो चुके हैं| इसके साथ ही कई अन्य नए चेहरे भी पार्टी से जुड़े हैं| इस समय भारतीय जनता पार्टी एक बड़े खेमे वाली पार्टी बन रखी है| कह लीजिये कि सत्ता में है इसलिए ऐसा है| लेकिन ये क्या, भारतीय जनता पार्टी के खेमे में भी संख्या कभी-कभी कम होती दिख रही है| अब बीजेपी से जुड़ी फिर से एक ऐसी ही ताजा खबर है|
दरअसल, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को झटका लग रहा है| पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले जो बीजेपी में आये थे वह अब पार्टी से अलग हो रहे हैं| इस कड़ी में मशहूर बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है| हालांकि, श्राबंती चटर्जी अब कोई अन्य पार्टी ज्वाइन करेंगी या नहीं, इसपर अभी कोई बात सामने नहीं आई है|
बीजेपी से जाते-जाते Social Media पर लिखा कुछ ऐसा?
वहीं, मशहूर बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) ने बीजेपी से जाते-जाते सोशल मीडिया पर बीजेपी के बारे में कुछ लिखा है| उन्होंने बताया है कि वह पार्टी से क्यों अलग हो रही हैं| श्राबंती चटर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा- जिस भाजपा पार्टी से जुड़कर मैंने बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ा था, अब मैं इसी भाजपा पार्टी से नाता तोड़ रही हूं। श्राबंती चटर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल पर सही से काम नहीं करना चाहती| चटर्जी ने कहा भाजपा में बंगाल के मुद्दों और उनके लिए पहल करने में गंभीरता नहीं है|
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल.....
बता दें कि, इस साल मार्च में श्राबंती चटर्जी ने एक्टिंग से राजनीति की ओर कदम रखा था और भाजपा के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी।बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय व दिलीप घोष सहित कई अन्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था|
टीएमसी उम्मीदवार से थी सीधी टक्कर .....
भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में श्राबंती चटर्जी को बेहाला पश्चिम सीट से मैदान में उतारा था| लेकिन श्राबंती चटर्जी इस सीट को जीत न पाईं और उनके खिलाफ खड़े हुए तृणमूल कांग्रेस के पार्थ चटर्जी यह सीट हासिल कर ली| श्राबंती चटर्जी 50,884 मतों से हार गईं थीं|
चर्चा में रहती हैं श्राबंती चटर्जी ....
बतादें कि, श्राबंती चटर्जी बंगाल की एक मशहूर एक्ट्रेस तो हैं हीं, साथ ही वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं| दरअसल, श्राबंती चटर्जी अपनी निजी जिंदगी को लेकर इसलिए चर्चा में रहती हैं क्योंकि श्राबंती चटर्जी की तीन-तीन शादी हो चुकी हैं और उनके तीनों ही पतियों से उनका तलाक भी हो चुका है| श्राबंती की पहली शादी राजीव कुमार बिस्वास से साल 2003 में हुई थी| साल 2016 में श्राबंती और राजीव का तलाक हो गया| इसके बाद श्राबंती ने कृष्ण व्रज से 2016 में शादी की मगर यह शादी केवल 1 साल ही चली और 2017 में दोनों का तलाक हो गया| इसके बाद 19 अप्रैल 2019 में श्राबंती ने रोशन सिंह से शादी कर ली और यहां भी तलाक की नौबत आ गई| श्राबंती चटर्जी का एक बेटा भी है| बतादें कि, श्राबंती चटर्जी की उम्र 34 साल है| 34 साल की श्राबंती ने साल 1997 में बंगाली एक्टिंग में कदम रखा था और इसके बाद वह आगे बढ़ती चली गईं|
चर्चित बाबुल सुप्रियो भी छोड़ चुके हैं पार्टी ...
ध्यान रहे कि, पश्चिम बंगाल के बेहद चर्चित बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी छोड़ चुके हैं| बाबुल सुप्रियो बीजेपी में रहते हुए सांसद और फिर मंत्री रहे| जब हाल ही में केंद्रीय मंत्री मंडल फेरबदल हुआ तो बाबुल सुप्रियो से उनका इस्तीफ़ा लिया गया था| इसके बाद से बाबुल सुप्रियो की बीजेपी से नाराजगी बढ़ गई और बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया| अब बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं|