अगर किराएदारों की वेरीफिकेशन नहीं करवाई तो होगी कार्रवाई

अगर किराएदारों की वेरीफिकेशन नहीं करवाई तो होगी कार्रवाई

अगर किराएदारों की वेरीफिकेशन नहीं करवाई तो होगी कार्रवाई

अगर किराएदारों की वेरीफिकेशन नहीं करवाई तो होगी कार्रवाई

मोहाली। पुलिस चौंकी सैक्टर 125 सन्नीं एनक्लेव खरड़ के इंचार्ज का तबादला हो जाने के बाद चौंकी में नए आए एसआई जसवंत सिंह ने चौंकी इंचार्ज का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह थाना बस्सी पठाना जिला श्री फतेहगढ़ साहिब में तैनात थे। बातचीत करते हुये एसआई जसवंत सिंह ने कहा कि इलाके में किसी ाी व्यक्ति को अमन कानून को भंग करने की इजाजत नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जिन मकान मालिकों तथा पीजी मालिकों ने अपने मकान किराये पर दिये हुए है, वह किरायेदारों का विवरण सबंधित थाने में दर्ज करवाए और ऐसा न करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र के मेडिकल स्टोर मालिकों को हिदायते देते हुए कहा कि कोई भी मैडीकल स्टोर मालिक पाबंदीशुदा अंग्रेजी दवाईयां न बेचे। पाबंदीशुदा दवाईयां बेचने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जल्दी ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, वार्ड मैंबरों तथा मीडिया कर्मियों के साथ संयुक्त मीटिंग की जायेगी।