बेअदबी के दोषियों और नशे के सौदागरों के खि़लाफ़ जल्द कार्यवाही होगी - मुख्यमंत्री चन्नी
बेअदबी के दोषियों और नशे के सौदागरों के खि़लाफ़ जल्द कार्यवाही होगी - मुख्यमंत्री चन्नी
सिट की जांच सही राह पर तेज़ी से चल रही है
ड्रग माफिया के खि़लाफ़ रिपोर्ट खुलने से नशे के बड़े सौदागरों का होगा पर्दाफाश
श्री चमकौर साहिब /चंडीगढ़, 6 नवंबरः
मुख्यमंत्री चन्नी ने आज यहाँ बेला-पनियाली सड़क और सतलुज पुल का नींव पत्थर रखने के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह के दौरान संबोधन करते हुये कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों के खि़लाफ़ सिट की जांच सही राह पर तेज़ी से चल रही है और जल्द कार्यवाही होगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैं गरीब ज़रूर हूँ परन्तु कमज़ोर नहीं और गुरू की बेअदबी करने वाले जल्द बेनकाब होंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के नौजवानों को नशों में धकेलने वाले दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा और जल्द ड्रग माफिया के खि़लाफ़ रिपोर्ट खुलने से कई नशे के कई बड़े सौदागरों का पर्दाफाश होगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कल्याण के लिए हर फ़ैसला पूरी ईमानदारी और दृढ़ता से लिया जा रहा है और भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा साफ़ सुथरे प्रशासन की मिसाल इस बार दिवाली पर देखने को मिली जब दुकानदारों से कोई पैसे मांगने नहीं गया और न ही किसी को तंग-परेशान किया गया।
मुख्यमंत्री चन्नी ने अकालियों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने हमेशा राज्य के लोगों को अनदेखा किया है और निजी स्वार्थों वाली राजनीति को पहल दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अकालियों और भाजपा ने हमेशा ही जाति-पात और धर्म के नाम पर फूटें डाल कर समाज में नफ़रत की गंदी राजनीति खेली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकालियों के सत्ता में होने के मौके पर उन्होंने श्री चमकौर साहिब में सिख इतिहास को दर्शाने वाले थीम पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कई बार विनती की, परन्तु अकालियों ने कभी भी इस तरफ़ ध्यान ही नहीं दिया बल्कि थीम पार्क के निर्माण में रोड़े अटकाए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कई नकली आम आदमी सिर्फ़ राजनीति चमकाने के लिए चले फिरते हैं, जिनको आम लोगों की समस्याओं और ज़रूरतों तक की समझ भी नहीं। ऐसे लोग गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके झूठे लालच देकर राजनैतिक मनोरथों को पूरा करना चाहते हैं।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने संबोधन करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सादगी और ताज़गी के कारण वह लोगों के बहुत ही लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को गरीब लोगों की ज़रूरतों और दर्द का पता है क्योंकि उन्होंने स्वयं गरीबी भोगी है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से लिए जा रहे जन समर्थकी फ़ैसले इस की मिसाल हैं जिनमें हर वर्ग के लोगों की ज़मीनी मुश्किलों को हल किया जा रहा है।
लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला और विधायक श्री दर्शन लाल मंगूपुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा सभी वायदे पूरे किये जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री तक हर एक की पहुँच है जिसके चलते समाज के सभी वर्गों की सुनवाई करके तुरंत मसले हल किये जा रहे हैं।