वर्ष भर मनाया जायेगा 50 वां आचार्य पदारोहण स्वर्ण महोत्सव
वर्ष भर मनाया जायेगा 50 वां आचार्य पदारोहण स्वर्ण महोत्सव
जैन समाज व पोस्ट आफिस द्वारा जारी किया गया स्पेशल कवर तथा कैंसिलेशन सील
यमुनानगर, 22 नवम्बर (आर. के. जैन):
जैन धर्म के मुख्य संत महाकवि जगद्गुरु संतशिरोमणि दिगम्बराचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन के सौजन्य से मुख्य पोस्ट आफिस के सभागार में संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद जैन ने की तथा संचालन आशु जैन व सम्भव जैन ने किया। कार्यक्रम में अम्बाला परिमंडल के असिस्टेंट सुप्रीटैडेंट विजेन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला जैन समाज के पूर्व प्रधान सुभाष जैन ने भाग लिया। आनंद जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि यह पर्व जैन धर्मा द्वारा देश भर में संस्कृति, शाशनाचार्य स्वर्ण महोत्सव वर्ष 2021-22 के रूप में यह दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष पर देश के जैन समाज ने स्थानीय पोस्ट आफिस के अधिकारियों से निवेदन करके विशेष आवरण (स्पेशल कवर) व मोहर जारी करवाई गई है। आचार्य श्री का परिचय देते हुये उन्होंने बताया कि श्री विद्यासगर जी महाराज का जन्म 10 अक्तूबर 1946 को जिला बेलगांम, कर्नाटक में हुआ था और 30 जून 1968 को उन्होंने आचार्य श्री ज्ञानसागर गुरु महाराज से दिगम्बर दीक्षा धारण की। चार वर्षों की कठिन साधना के बाद आचार्य श्री ज्ञान सागर जी ने 22 नवम्बर 1972 को अपना आचार्य पद देकर श्री विद्यासगर जी महाराज को आचार्य बनाया। 50 वर्षों की इस यात्रा में महाराज जी ने देश में लगभग 50 हजार किलोमीटर की यात्रा की और बहुत से युवकों को मुनि दीक्षा प्रादान की तथा युवतियों को आर्यका दीक्षा देकर साध्वी बनाया। महाराज जी ने अनेक हिन्दी ग्रथों की रचना की, गौ वंश की दुर्दशा देख देश में 75 गौशालाएं खुलवाईं जिनमें एक लाख से अधिक गौवंश संरक्षण प्राप्त कर रहा है। आचार्य श्री की प्रेरणा से प्रतिभा स्थली नाम में बालिका शिक्षा के पांच आधुनिक गुरुकुलों की स्थापना हुई। सागर जिले में भाग्योदय तीर्थ के नाम से एलोपैथिक चिकित्सालय की स्थापना हुई तथा दयोदय तीर्थ जबलपुर में आयुर्वेदिव महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना हुई है। ऐसे महापुरुष के 50 वें आचार्य पदारोहण के अवसर पर हम यह स्वर्ण महोत्सव मना रहे है। उन्होंने कहा कि जैन समाज द्वारा यह महोत्सव वर्ष भर बनाया जायेगा, और समय-समय पर पूरे वर्ष स्पेशल कवर (कैंसीलेशन सील) जारी होते रहेगें। इस अवसर पर प्रमोद जैैन, चक्रेश जैन, गिरीराज स्वरूप जैन, आर. के. जैन, विमल चोपड़ा जैन, अरविन्द जैन, राकेश जैन, प्रकाश जैन, भूषण जैन, जय कुमार जैन, सचिन जैन, कमल जैन, सुशील गोयल, नरेन्द्र त्यागी, नीरज जैन, ललित जैन, साहिल जैन, पवन जैन के साथ-साथ पोस्ट आफिस के अधिकारी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।