करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
Accused of cheating of crores arrested
अर्थ प्रकाश/शम्मी
चंडीगढ़। थाना 34 पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर ज्यादा मुनाफा का लालच देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान सेक्टर 46 के रहने वाले रामलाल चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के जिला गुड़गाव निवासी अतुल्य शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी 2010-11 में शिकायतकर्ता की आरोपी से मुलाकात हुई। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर कहा कि रियल स्टेट बिजनेस में करोड़ों रुपया इन्वेस्ट कर शिकायतकर्ता को ज्यादा मुनाफा देगा। शिकायतकर्ता उसके झांसे में आ गया और 2015-16 में शिकायतकर्ता द्वारा मुंबई स्थित अपना घर बेच कर अपने गहने बेचकर बैंक से लोन लेकर उसने 5 करोड रुपए आरोपी को दिए। जब शिकायतकर्ता द्वारा काफी दिन बीत जाने के बाद आरोपी से संपर्क किया तो उसने संपर्क करना बंद कर दिया। शिकायतकर्ता को शक हुआ कि आरोपी द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के फोन उठाने बंद कर दिए। और बातचीत करनी बंद कर दी। आरोपी ने इन्वेस्ट किए गए पैसे वापस नही किए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश करेगी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।