Accused arrested in old man assault case

बुजुर्ग से मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार

Arrest

Accused arrested in old man assault case

पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर-11 में एक बुजुर्ग जिन्हें आंख से कम दिखता है और वह पैदल सैर कर रहे थे, एकाएक वहां से एक गाड़ी उनके करीब से गुजरती है तो उस बुजुर्ग की छड़ी उसकी गाड़ी पर जा लगी और उस गाड़ी पर फ्लैट पड़ गया। बस फिर क्या था, गाड़ी से उतरे शख्स ने बुजुर्ग पर उसी की छड़ी दे मारी। इतना ही नहीं उस बुजुर्ग को गालियां तक दींं। यह देख कर आसपास के लोग बीच-बचाव करने लगे, लेकिन मानो युवक पर तो जैसे खून सवार था।

पंचकूला के सेक्टर 11 में बुजुर्ग के साथ मारपीट के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने के प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी कि बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई है, जिस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी ने उसी की छड़ी छीन कर उस पर ही दे मारी। वह दलील देता रहा और माफी भी मांगता रहा कि उसे कम दिखाई देता है। उसने डंडा नहीं मारा है, लेकिन यह कैसा इंसाफ है, अगर किसी बुजुर्ग या बच्चे से गलती हो जाए और बीच सडक़ पर इस तरह से मारना इंसानियत को शर्मसार करता है।