20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार
20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 दिसम्बर - हरियाणा पुलिस ने बिल्डिंग मैटिरियल व्यापारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कुरुक्षेत्र जिला सें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जान से मारने की धमकी व फिरौती की मांग के संबंध में लाडवा निवासी जगप्रीत सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लाडवा में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। 18 नवम्बर 2021 को रात के करीब 11 बजे उसके पास किसी अज्ञात नम्बर से फोन आया। उस काल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उससे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपा गई। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी विनोद उर्फ शौकी निवासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।