पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया आरोपी रामलाल चौधरी 5 दिन के और रिमांड पर

पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया आरोपी रामलाल चौधरी 5 दिन के और रिमांड पर

पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया आरोपी रामलाल चौधरी 5 दिन के और रिमांड पर

पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया आरोपी रामलाल चौधरी 5 दिन के और रिमांड प

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए आरोपी रामलाल चौधरी को रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को द्वारा अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई सुनने के बाद पकड़े गए आरोपी रामलाल चौधरी को 5 दिन के और रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर और भी अहम जानकारियां हासिल करनी है।

क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के रहने वाले शिकायतकर्ता बिजनेसमैन अतुल्य शर्मा ने पुलिस को बताया था कि उसने रामलाल चौधरी को 5 करोड़ की नगद राशि काम में इन्वेस्ट करने के लिए दी थी। वह राशि उसने अपने मुंबई का फ्लैट बेच कर जो कि उसने लोन लेकर खरीदा था। उसके अलावा अपनी निजी ज्वेलरी, अपनी बचत से पैसे, अपने पिता से लिए हुए पैसे ,इकट्ठे करके आरोपी राम कुमार चौधरी को दिए थे। पहली राशि दिल्ली स्थित एक होटल में दी गई थी। आरोपी को कुल 5 करोड रुपए की राशि दी गई । उसके बाद आरोपी राम लाल चौधरी ने फोन उठाना बंद कर दिया। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि रामलाल चौधरी ने उनसे यह पैसे इन्वेस्ट करने की नियत से नहीं लिए जिसके बाद उन्होंने कई बार फोन कर पैसों के बारे में पूछा लेकिन रामलाल चौधरी ने ना तो पैसे वापस किए ।और ना ही कहीं इन्वेस्ट किए। बाद में शिकायतकर्ता ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।


अभी तक की आरोपी से पुलिस द्वारा की गई बरामदगी।

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा अभी तक पकड़े गए आरोपी से की गई बरामदगी परिवार के 35 बैंक का अकाउंट, पांच लग्जरी गाड़ियां, करीब सवा सौ करोड़ रूपए की प्रॉपर्टी के कागजात, 538 खाली चेक मिले हैं। जिस पर अलग-अलग लोगों के हस्ताक्षर किए हुए हैं। इसके साथ ही उसके पास से 120 एफिडेविट भी मिले हैं। अलग-अलग लोगों के हस्ताक्षर, काफी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, 45 से अधिक प्रॉपर्टी जिसमें खाली प्लाट ,कमर्शियल प्रॉपर्टी, घर, फार्म हाउस, फ्लैट व बूथ  है। मामले को लेकर और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। जांच जारी।