पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी व हत्या का प्रयास के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के द
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी व हत्या का प्रयास के मामले सी0आई0ए0-नारायणगढ पुलिस ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी यासीन निवासी बाबूपुरा मौहल्ला कस्बा जलाला बाद थाना भवन जिला शामली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री रणबीर सिहँ निवासी गाँव बिचपड़ी ने 19 जून 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी है कि 19 जून 2021 की रात्रि को गाँव बिचपड़ी से किसी अज्ञात ने भैंस चोरी करने की कोशिश की और गाँव वालों को इस वारदात बारे पता लगने उपरांत मौके पर आ गए और गाँव के लोगों को कैन्टर से कुचलने की कोशिश की। गाँव वालों ने कैन्टर का पीछा किया तो काला आम्ब के पास पुलिस नाका देखकर आरोपी कैन्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।