Accident of farmers returning home after end Andolan
BREAKING
मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, पैरों में रखे, फीते बांधे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन, वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे शेयर बाजार में फिर चमक; सेंसेक्स में 1600 अंक तक उछाल, निफ्टी में 500 अंक तक बढ़त, ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी! पत्रकार भ्रष्टाचार और सरकारों के वायदे पूरे न करने की प्रवृत्ति को उजागर करें: बंडारू दत्तात्रेय जनता का जनादेश सर्वोपरि है: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जमीनी स्तर पर नेतृत्व और जवाबदेही पर जोर दिया

आंदोलन खत्म कर घर लौट रहे थे किसान, तभी हुआ बड़ा हादसा... मौतों से मातम में बदली सारी खुशी

Accident of farmers returning home after end Andolan

Accident of farmers returning home after end Andolan

तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के रद्द हो जाने और अन्य मांगों पर केंद्र सरकार के साथ सहमति बन जाने पर आंदोलनकारी किसानों ने अपना आंदोलन अब खत्म कर दिया है और बेहद खुशी के साथ घर लौट रहे हैं| लेकिन घर लौट रहे किसानों के एक ग्रुप के साथ कब ये खुशी में मातम में बदल जाएगी| इसका किसी को अंदाजा नहीं था| दरअसल, घर लौट रहे किसानों के एक ग्रुप के साथ बड़े हादसे की खबर सामने आई है| बताया जा रहा है कि, इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है| जबकि कुछ घायल हुए हैं|

एक तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर.....

मिली जानकारी के अनुसार, आंदोलन खत्म होने के बाद आंदोलन स्थल से अपना सामान समेट किसानों का यह ग्रुप ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर पंजाब की ओर आ रहा था| लेकिन इस बीच हिसार में नेशनल हाइवे 9 पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने इनकी ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| बताया जाता है कि टक्कर लगने से ट्राली एकदम अनियंत्रित हो गई और इस बड़े हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि कुछ किसान घायल हुए, जिन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया| जहां एक और किसान की सांसे टूट गईं| 

जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले किसानों की पहचान सुखदेव सिंह और अजय प्रीत के रूप में बताई जाती है| दोनों मृतक किसान मुक्तसर जिले वाले थे| बताया जाता है कि यह हादसा शनिवार सुबह हुआ| अब पुलिस हादसे में अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है|