शिवमोगा में शादी समारोह में खाना खाने से करीब 50 लोग पड़े बीमार, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
शिवमोगा में शादी समारोह में खाना खाने से करीब 50 लोग पड़े बीमार, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा स्थित अलादा हल्ली गांव में एक विवाह समारोह के दौरान खाना खाने वाले करीब 50 लोग बीमार हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पता चला कि इन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गया था। अब सभी की हालत स्थिर है। यह जानकारी मैकगन्न डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डाक्टर श्रीधर एस ने दी।
यह मामला 12 नवंबर की रात का है जब विवाह समारोह में 500 से अधिक लोग शामिल हुए थे। सभी ने समारोह में भोजन किया था। लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने शनिवार सुबह पेट में दिक्कत महसूस की और जलन की शिकायत करने लगे। इन्हें होलालुरु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद मैक्गन जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इमरजेंसी स्थिति के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गई ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया जा सके।
जिला पंचायत सीईओ एमएल वैशाली ने शनिवार को अस्पताल का दौरा किया और बीमार लोगों का हाल लिया। डाक्टर ने फिलहाल इसके पीछे फूड प्वाइजनिंग या गंदा पानी को वजह बताया है। फूड प्वाइजनिंग होने पर उल्टी, पेट दर्द, लूज मोशन, जी मिचलाना, अधिक कमजोरी, सिरदर्द, चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं।
ऐसा ही मामला हाल में ही छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए एक मृत्युभोज के बाद सामने आया। खाना खाने के बाद 49 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। इस भोज के बाद एक साथ कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत मिली थी। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पंचायत भवन में कैंप लगाया। मामला बालोद जिले में गुरुर ब्लॉक के बोहारडीह गांव का था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में एक परिवार के यहां तेरहवीं के मृत्युभोज का कार्यक्रम था, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान गांव वालों ने बताया कि खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू होने लगी।