आम आदमी पार्टी की महिला अध्यक्ष ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी ,छाबड़ा का दाव उल्टा पड़ा
आम आदमी पार्टी की महिला अध्यक्ष ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी ,छाबड़ा का दाव उल्टा पड़ा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ महिला आम आदमी पार्टी विंग की अध्यक्षा अनीता शर्मा और महिला महासचिव कमलेश चौधरी ने आम आदमी पार्टी को दामन छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गई आप नेता प्रदीप छाबड़ा ने पिछले दिनो आप में शामिल करवाया था ।
इस अवसर पर बोलते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने अनीता शर्मा और कमलेश चौधरी का कांग्रेस में वापिस आने पर स्वागत किया । सुभाष चावला ने पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक बेटी की घर वापसी हे अगर कोई बेटी अपने माता-पिता से रूठ जाती है तो उस वापिस अपने पिता के पास आने का पूरा अधिकार है । आज एक बेटी अपने माता-पिता के घर वापिस आई है ।
अनीता शर्मा ने कहा कि आम आदमी में अनुशासन और संगठन नाम की कोई चीज नही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही दुनिया का एक अकेला ऐसा संगठन है जहां महिलाओं को सम्मान और काम करने की पूरी आजादी है । उन्होंने कहा कहा आम आदमी पार्टी में चार लोगों में अपने आप को दूसरे से श्रेष्ठ दिखाने की जबरदस्त दौड़ चल रही है । चारों नेता अपने साथियों को टिकट दिलाने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे है । उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब चंडीगढ़ में आम आदमी का नामो निशान मिट जाएगा ।
अनीता शर्मा और कमलेश चौधरी ने कहा कि हमें दो महीने हो गए आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किए हुए , वहां पर आम आदमी पार्टी की न कोई नियत है और न ही कोई नीति है वहां पर हमें मजबूर किया जाता था कि हम केवल पवन कुमार बंसल और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बोलें जो की उनका एक मात्र एजेंडा था जो हमें बिलकुल मंजूर नहीं था ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और उसके नेता अपने आप को दिखाते हैं असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का वजूद चंडीगढ़ में जल्दी ही खत्म हो जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसा विकल्प है जो चंडीगढ़ में लोगों की समस्याओं का निवारण कर सकती है ।
अनीता शर्मा ने कहा कि मैं बिना किसी शर्त के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हूं और आने वाले समय में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार एवं प्रसार लोगों में करती रहूंगी ।