आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार बनाएगी पंजाब को शांत, खुशहाल और समृद्ध-राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार बनाएगी पंजाब को शांत, खुशहाल और समृद्ध-राघव चड्ढा
...चन्नी सरकार बेहद कमजोर और निकम्मी सरकार ,पंजाब के लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल - राघव चड्ढा
...पंजाब विरोधी ताकतें हर बार चुनाव से पहले पंजाब की शांति भंग करने की रचती है साजिश - राघव चड्ढा
…राघव चड्ढा ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच की मांग की
...पारंपरिक पार्टियां राज्य में दहशत और भय का माहौल बनाकर वोट लेने की कर रही कोशिश : हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 6 जनवरी
आम आदमी पार्टी(आप) नेता और पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने पंजाब की लचर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कांग्रेस की चन्नी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और चन्नी सरकार को बेहद निकम्मी और कमजोर सरकार करार दिया। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कमजोर कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चड्ढ़ा ने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है। पंजाब के लोग शांति पसंद लोग हैं। आपस में मिलजुल कर रहना और आपसी भाईचारा ही पंजाब की खूबसूरती है। लेकिन कुछ पंजाब विरोधी ताकतें हर बार चुनाव से पहले पंजाब की शांति, अमन-चैन और भाईचारा खराब करने की कोशिश करती है। 2017 में भी चुनाव से ठीक पहले मौर में बम ब्लास्ट हुए और गुरुग्रंथ साहिब एवं कुरान साहिब की बेअदबी की गई। इस बार भी चुनाव नजदीक देख कुछ पंजाब विरोधी ताकतें लोगों के मन में भय और खौफ पैदा करने के लिए धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी और बम ब्लास्ट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई और लुधियाना में दिन दहाड़े बम ब्लास्ट की घटना घटी।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना पर चड्ढ़ा ने चिंता जताई और कहा कि पंजाब में पीएम मोदी और भाजपा बेहद अलोकप्रिय है। हमारी राजनीतिक विचारधारा भी मोदी और भाजपा से बिल्कुल अलग है लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना बहुत हैरत की बात है। हालांकि प्रधानमंत्री को रैली रद्द करने का एक बहाना चाहिए था क्योंकि रैली में कुर्सियां बिल्कुल खाली थी। और कांग्रेस की कमजोर सरकार ने उन्हें सुरक्षा का बहाना दे दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की निष्पक्ष जांच की मांग की।
चड्ढ़ा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी सरकार इतनी निकम्मी और कमजोर है कि 100 दिन के कार्यकाल में चार डीजीपी बदल चुकी है और हर बारह घंटे पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की एक नई सूची जारी करती है। सत्ता के लिए आपस में लड़ रहे कांग्रेस नेता पंजाब की कभी भी सुरक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब को इस समय शांति अमन-चैन और बेहतर सुरक्षा प्रदान करने वाली सरकार की जरूरत है। यह काम न कमजोर चन्नी सरकार और न भ्रष्ट बादल सरकार कर सकती है। उन्होंने पंजाब के लोगों से वादा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब को एक स्थिर और मजबूत सरकार देगी। आप सरकार पंजाब और पंजाब के लोगों की पूरी सुरक्षा करेगी और पंजाब को फिर से शांत, खुशहाल और समृद्ध बनाएगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पांच साल में मौर ब्लास्ट और बेअदबी मामले के एक भी दोषी को नहीं पकड़ सकी। बल्कि उल्टे माफिया और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। अगर बेअदबी, गोलीकांड और बम ब्लास्ट मामले के दोषियों को सजा दी गई होती तो आज फिर से पंजाब में इस तरह की दुखद घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पार्टियां दहशत और भय का माहौल बनाकर पंजाब के लोगों से वोट लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब पंजाब की जनता उनके नापाक इरादे को समझ चुकी है। इस बार पंजाब के लोग उनके नापाक मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे।