अमृतसर में एएसआई ने मारी दुकानदार को गोली, देखें क्यों उठाया गया ऐसा कदम...
ASI shot shopkeeper in Amritsar
अमृतसर। थाना इस्लामाबाद एरिया में रविवार रात करियाने की दुकान बंद कर रहे दुकानदार पर एएसआई ने सीधी गोली चला दी। गोली दिल पर लगी, जिस कारण दुकानदार की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ देर रात एएसआई को भी काबू कर सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली है। एएसआई थाना सुल्तानविंड में तैनात है और उसकी पहचान राजेश ओहरी के रूप में हुई है।
घटना रात 10.30 बजे के करीब हुई। खूह भल्लांवाला स्थित आनंद प्रोविजनल स्टोर के मालिक सदानंद कुक्कू को पास ही रहने वाले एएसआई राजेश ओहरी ने गोली मार दी। कुक्कू रात घटना के समय दुकान बंद कर रहे थे, जबकि कुछ मिनट पहले ही पिता घर चले गए थे। वह दुकान पर अकेला था। बताया जा रहा है कि पहले एएसआई कुक्कू के पास आया और किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कुछ समय बाद ही एएसआई राजेश कुमार ने कुक्कू पर पिस्टल तान दी और तीन गोलियां चला दी। एक गोली कुक्कू की छाती पर लगी। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे रिवाल्वर भी जब्त कर ली गई है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आरोपी एएसआई ने गोली क्यों चलाई।