आखिर सिद्धू की चल गई, पंजाब में एक और इस्तीफा... एडवोकेट जनरल पद से हटे एपीएस दयोल
APS Deol Resigns
पंजाब में सोमवार को एक बार फिर एक इस्तीफे की खबर सामने आई| एडवोकेट जनरल पद पर नियुक्त किये गए एपीएस दयोल ने पद से इस्तीफा (APS Deol Resigns) दे दिया| बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद जब चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री बने तो चन्नी की इस सरकार की ओर से ही एडवोकेट जनरल पद एपीएस दयोल की नियुक्ति की गई थी|
सिद्धू की दिखी थी नाराजगी ...
एडवोकेट जनरल पद एपीएस दयोल की नियुक्ति नवजोत सिंह सिद्धू को रास नहीं आई और सिद्धू ने इसपर आपत्ति जताना शुरू कर दिया था| यहां तक कि सिद्धू इसे लेकर इसकदर नाराज भी हो गए कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे डाला| सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने एडवोकेट जनरल पद एपीएस दयोल की नियुक्ति पर सवाल उठाये थे| बरहाल, अब सिद्धू की चल गई है और एडवोकेट जनरल पद से एपीएस दयोल को हटना पड़ा है|
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का आया बयान?
वहीं, एपीएस दयोल के एडवोकेट जनरल पद से हटने के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है| नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि चन्नी जी और नवजोत सिंह सिद्धू रोज मिलते हैं उनकी मीटिंग देर रात तक चलती है| कौर ने कहा कि एडवोकेट जनरल को बदलना जरूरी था क्योंकि वह एपीएस दयोल ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के केस लड़ा है| वो हमारे लिए नहीं लड़ सकते| तो ये लड़ाई तो लड़नी ही थी| एडवोकेट जनरल को तो बदलना ही पड़ेगा| कौर ने आगे यह भी कहा कि किसी के बीच कोई तकरार नहीं है सब अपना काम कर रहे हैं और नए-नए काम हो रहे हैं|
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो - https://twitter.com/ANI/status/1455117207327830016