AIIMS Delhi canceled winter vacation due to Corona
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

छुट्टियां रद्द, फौरन ज्वाइन करें ड्यूटी... हालात कैसे हैं? AIIMS की इस अधिसूचना में समझ आ रहा है

AIIMS Delhi canceled winter vacation due to Corona

AIIMS Delhi canceled winter vacation due to Corona

कोरोना वायरस का बड़ा खतरा एक बार फिर देश पर हावी होता दिख रहा है| कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही बेतहाशा बढ़ोतरी आने वाले बड़े संकट की स्थिति को जन्म दे रही है| बतादें कि, देश में जहां  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो वहीं एक -एक दिन में कोरोना के कुल मामले 37 हजार के पार होते दिख रहे हैं| पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 37,379 नए मामले सामने आए हैं| इसके अलावा देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है| महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं।

अब AIIMS दिल्ली ने जारी कर दी यह अधिसूचना....

कोरोना से जंग की स्थिति किस कदर बन गई है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि AIIMS दिल्ली ने अपने फैकल्टी सदस्यों के Winter Vacation को रद्द कर दिया है| AIIMS दिल्ली ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि फैकल्टी सदस्यों के Winter Vacation को रद्द किया जाता है| वह फौरन ड्यूटी पर लौटें|