जिलों के एडीसी कराएंगे गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले

जिलों के एडीसी कराएंगे गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले

जिलों के एडीसी कराएंगे गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले

जिलों के एडीसी कराएंगे गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले

नियम-134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में रिजर्व की हुई हैं गरीब बच्चों के लिए सीट

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सीएम का कड़ा नोटिस

सभी जिलों को जारी की गाइडलाइन 

चंडीगढ़, 29 दिसंबर। हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के एडमिशन व मुफ्त पढ़ाई का प्रबंध अब एडीसी (अतिरिक्त जिला उपायुक्त) करेंगे। प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी पर कड़ा नोटस लेते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी जिलों के डीसी व एडीसी के साथ बैठक भी कर चुके हैं। नियम-134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए सीट रिजर्व की हुई हैं।
सीएम के आदेशों के बाद सभी जिलों में एडीसी की अध्यक्षता में इस काम को सिरे चढ़ाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में जिला शिक्षा/मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला राजस्व अधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी को बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा। 
शिक्षा निदेशालय से इस बाबत सभी जिलों के एडीसी, जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित में आदेश जारी किए हैं। इससे पहले सरकार ने 16 दिसंबर को ऑनलाइन स्कूल अलॉटमेंट के आदेश दिए थे लेकिन अधिकांश स्कूलों में सफल विद्यार्थियों के स्कूल अलॉटमेंट अनुसार एडमिशन नहीं हुए। इसे ध्यान में रखते हुए अब नये सिरे से आदेश जारी किए हैं। विद्यालयों द्वारा वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों के अभिभावकों की सालाना आय का मिलान परिवार पहचान-पत्र के साथ-साथ अन्य स्रोतों से कया जाएगा।
एडीसी को निर्देश दिए हैं कि जिन अभिभावकों की सालाना आय से जुड़े दस्तावेज में किसी तरह का संशय नहीं है, उन्हें विद्यालयों द्वारा बिना देरी के तुरंत दाखिला सुनिश्चित करवाया जाए। इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपडेट करनी होगी। साथ ही, वार्षिक आय आदि की सत्यता के लिए जिला लेवल पर गठित कमेटी को एक सप्ताह में इस काम को निपटाने को कहा है ताकि विद्यार्थियों के एडमिशन में आ रही अड़चन को दूर किया जा सके।