AB de Villiers retire
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

टूटे दिल से विराट कोहली का I Love You.. क्रिकेट से इस बड़े खिलाड़ी का संन्यास

AB de Villiers retire

AB de Villiers retire

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है| दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अब क्रिकेट से दूर हो गए हैं| एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है| एबी डिविलियर्स ने ट्वीट के जरिये बताया कि वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं| इसके साथ ही एबी डिविलियर्स ने एक बेहद ही भावुक नोट भी लिखा...

एबी डिविलियर्स ने लिखा- मेरा यह सफर अविश्वसनीय और बेहद ही अद्भुत रहा| लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अब रिटायर होने का फैसला किया है। मैंने इस खेल को शुद्ध आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ खेला है। एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि अब 37 साल की उम्र में वह लौ इतनी तेज नहीं जलती| यानि एबी डिविलियर्स अपनी उम्र को लेकर अपनी परफॉर्मेंस की बात करते भी नजर आये|

इधर, एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे परिवार- मेरे पैरंट्स, मेरे भाइयों, मेरी बीवी डेनियल और मेरे बच्‍चों के त्‍याग के बिना यह कुछ संभव नहीं हो पाता। अब मैं अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव की ओर देख रहा हूं जहां मैं उन्‍हें प्राथमिकता दे सकूंगा।

एबी डिविलियर्स ने इस कड़ी में आगे कहा कि मैं हर टीम के साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एक ही रास्ते पर यात्रा की है| इसके साथ ही मैं अपने आप को मिले समर्थन के लिए भी विनम्र हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, जहां भी खेला हूं, मुझे खूब समर्थन मिला है| एबी डिविलियर्स ने कहा कि क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से दयालु रहा है। इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं और मैं इसके लिए आभारी रहूंगा। यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए|

कोहली ने लिखा भावुक पोस्ट.....

कोहली ने फेसबुक पोस्ट में एबी डिविलियर्स के लिए लिखा- आपने आरसीबी को सब कुछ दिया है और मैं इसे अपने दिल में जानता हूं। इस फ्रेंचाइजी और मेरे लिए आपके क्या मायने हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अब मैं आपके साथ खेलने से चूक जाऊंगा मेरे भाई। मैं आपको बेहद प्यार करता हूं और हमेशा आपका नंबर 1 प्रशंसक रहूंगा। वहीं, ट्विटर पर विराट ने टूटे हुए दिल के साथ एबी डिविलियर्स के लिए  I Love You लिखा.... यहां विराट ने लिखा- आपके इस फैसले से मेरा दिल दुखता है लेकिन मुझे पता है कि आपने हमेशा की तरह अपने और अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय लिया है। हमारा बंधन खेल से परे है और यह हमेशा रहेगा|