आप कार्यकर्ताओं ने एचपीएससी स्टाफ को किया नजरबंद
आप कार्यकर्ताओं ने एचपीएससी स्टाफ को किया नजरबंद
गौमूत्र से कार्यालय का किया शुद्धिकरण
नोट फैंककर पूछे नौकरियों के रेट
चंडीगढ़। हरियाणा में एचपीएससी रिश्वत कांड को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक एचपीएससी स्टाफ को नजरबंद रखा और गौमूत्र के साथ कार्यालय का शुद्धिकरण किया। यही नहीं आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कार्यालय के मुख्य गेट पर पैसे फैंककर नौकरियों के रेट पूछे।
करीब एक घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे में पुलिस जहां लाचार बनी रही वहीं एचपीएससी का स्टाफ दरवाजे बंद करके अपने-अपने कैबिनों में घुसा रहा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज हाथों में अलग-अलग नौकरियों के रेट पूछने वाली तख्तियां लेकर एचपीएससी कार्यालय पहुंचे। यहां सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार 30 लाख युवाओं की फिरकी ले रही है। रेट लिस्ट बताएं और युवाओं की परेशानी खत्म करें।
जय हिन्द ने कहा कि अनिल नागर कांग्रेस राज में नाग था और इस सरकार में अजगर हो गया है। बिना किसी मंत्री या बड़े अधिकारी की शह के इतना बड़ा घोटाला नहीं होता सकता है। अगर सरकार के मुखिया ईमानदार है तो जांच में इतनी ढील क्यों है।
जयहिन्द ने कहा कि सरकार दलालों को खत्म कर सीधे रेटलिस्ट जारी करे, जिससे सरकार को नुकसान न हो,प्रदेश के युवा भी अपना वक्त तैयारी में बर्बाद न करके पैसे का इंतजाम करें कि उन्हें जमीन बेचनी है,प्लाट बेचने है या कर्जा लेना है।
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ नवीन जयहिंद जब एचपीएससी कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों ने दरवाजे बंद कर लिए। नवीन जयहिंद ने गौमूत्र के साथ आयोग के कार्यालय का शुद्धिकरण किया। इसके बाद उन्होंने आयोग कार्यालय के बाहर नोट बिखेर कर नौकरियों के रेट भी पूछे। आप कार्यकर्ताओं ने जब नोट बिखेरे और रेजगारी वहां फैलानी शुरू की तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया। इसके बावजूद आप कार्यकर्ता आयोग कार्यालय को गौमूत्र से धोने और वहां नोट बिखरने में कामयाब हो गए।
गोबर फैंककर बोले अच्छा होता चेयरमैन खा लेते गोबर
ठेठ हरियाणवी अंदाज में राजनीति करने के लिए मशहूर नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को एचपीएससी कार्यालय में जब गोबर के गोस्से फैंके तो सभी हैरान रह गए। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में अक्सर कहावत है कि बुरा काम करने वाले के लिए कहा जाता है कि यह काम करने से अच्छा होता गोबर खा लेते।
इसी तरह नागर ने बेरोजगारों से पैसे खाकर उनका मानसिक रूप से कत्ल किया है। गरीब लोगों की मेहनत की कमाई खाने से अच्छा होता एचपीएससी चेयरमैन गोबर खा लेते। इसलिए वह एचपीएससी चेयरमैन तथा उनके वसूली गैंग के लिए गोबर लेकर आए हैं।