सीएम धामी के खिलाफ 'आप' ने निकाली बाइक रैली, घोषणाओं को बताया हवा हवाई
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

सीएम धामी के खिलाफ 'आप' ने निकाली बाइक रैली, घोषणाओं को बताया हवा हवाई

सीएम धामी के खिलाफ आप ने निकाली बाइक रैली

सीएम धामी के खिलाफ 'आप' ने निकाली बाइक रैली, घोषणाओं को बताया हवा हवाई

आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय सरकार की ओर से की जा रही घोषणाओं के विरोध में बाइक रैली निकाली। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप का कहना है कि प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा वीर साबित हो रहे हैं। हर रोज घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि घोषणाओं पर शासनादेश जारी नहीं हो रहे हैं। 

आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सरकार सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। आरटीआई सूचना में खुलासा हुआ है कि 1090 घोषणाओं में सिर्फ 163 के ही अब तक शासनादेश जारी हुए हैं। देहरादून जिले के राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, सहसपुर, विकासनगर विधानसभा क्षेत्रों में आप कार्यकर्ताओं ने कोरी घोषणाओं पर सरकार को जगाने के लिए बाइक रैली निकाली।

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी डिंपल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। जबकि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी हिमांशु पुंडीर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस मौके पर सुनील घाघट, नितिन जोशी, जय कश्यप, अभिषेक भूटानी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के रुड़की जोन प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि रुड़की को जिला बनाने की मांग को कांग्रेस और भाजपा ने गंभीरता से नहीं लिया है। रुड़की की जनता को धोखा देने का काम किया। अब आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रुड़की समेत छह शहरों को सत्ता में आने पर जिला बनाने की घोषणा की है तो इन दलों का मुखौटा उतर गया है।

सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता कर अमित मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड गठन से पहले ही रुड़की को जिला बनाने की मांग चल रही है। इसके लिए संघर्ष भी हुए। रोशनाबाद जिला मुख्यालय जाना रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए कष्टदायक है। इसलिए रुड़की को जिला बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप के बढ़ते जनाधार से भाजपा में बौखलाहट है। इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मिलकर आप के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि 21 साल तक दोनों दलों ने बारी-बारी से शासन किया और उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याएं बरकरार हैं। आप ने जिस तरह दिल्ली में कायाकल्प किया है, उसी तरह उत्तराखंड में भी बदलाव किया जाएगा।