कपूरथला में ‘आप’ का हंगामा, पुलिस प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर लेटी महिला उम्मीदवार, पढ़ें पूरा मामला
- By Vinod --
- Tuesday, 08 Feb, 2022
AAP's ruckus in Kapurthala, women candidates lying on the road against police administration, read t
कपूरथला। पुलिस प्रशासन पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू राणा ने मंगलवार को सुल्तानपुर रोड डीएसपी ऑफिस के बाहर सडक़ पर लेट कर प्रदर्शन किया। इसी दौरान एक महिला सुषमा आनंद ने खुद पर तेजाब डाल लिया। घायल महिला को तुरंत महिला पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया। जहां वह मौजूदा सरकार और स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपचार कराने से लगातार इनकार कर रही है। वहीं ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार महिला खतरे से बाहर है और उसके उपचार की कोशिश की जा रही है।
सुषमा आनंद पर कुछ माह पहले शहर के कुछ लोगों ने हाथापाई कर मुंह पर चप्पलें भी मारी थी जिसके बाद महिला ने आरोप लगाया था कि उसको चप्पल मार कर जलील करने वाले मौजूदा विधायक के लोग थे। पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने धारा 7/51 के तहत कार्रवाई की थी लेकिन पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की है। उक्त महिला का एक मामला कई वर्षों से पेंडिंग पड़ा है जिसमें उसके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने का आरोप है।
मंजू राणा के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर लोधी मार्ग जाम कर दिया है। इस मौके पर एसपी जसबीर सिंह, डीएसपी सब डिवीजन तथा सिटी थाना प्रभारी पहुंचे हुए हैं।सुल्तानपुर लोधी रोड पर डीएसपी सब डिवीजन ऑफिस के नजदीक प्रदर्शन कर रही मंजू राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाने से रोका गया है और उन्हें जबरदस्ती पुलिस ने पकड़ा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने जो विधायक के खिलाफ शिकायत की थी उस पर भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।