आप' ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

आप' ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

आप ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

आप' ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

अर्थ प्रकाश संवाददाता  
चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ ने तमिलनाडु के कुन्नूर में एक दुखद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षा अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
`आप' के सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग और चुनाव अध्यक्ष समिति के चेयरमैन चंद्रमुखी शर्मा के आह्वान पर गुरूवार को सभी 35 वार्डों में `आप' के प्रत्याशियों ने श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर भारी संख्या में जुटे अपने समर्थकों/कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षा अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कैंडल मार्च  निकाला । 
इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों/नेताओं/कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दिवंगत पुण्य आत्माओं की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा। सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए छाबड़ा ने कहा कि भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सीडीएस बिपिन रावत का अकस्मात निधन गंभीर विफलता या किसी साजिश का संकेत देता है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि यदि रक्षा प्रमुख के साथ ऐसी दुर्घटना घटी सकती है, तो हम लोग कितने सुरक्षित हैं? 
छाबड़ा ने कहा कि देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है, जो न केवल उत्तराखंड बल्कि देश का गौरव थे। छाबड़ा ने दिवंगत बिपिन रावत को एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी और सच्चा देशभक्त बताया।