सीएम के पड़ोस में बनेगा अति आधुनिक स्टेडियम
सीएम के पड़ोस में बनेगा अति आधुनिक स्टेडियम
डीसी ने किया इलाके का दौरा, इलाके के लोगों का होगा फायदा
मोहाली। डीसी ईशा कालिया ने वीरवार घडूआं में बन रह अति आधुनिक खेल मैदान के चले रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ खेल विभाग, पीडब्ल्यूडी तथा बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के सीनीयर अधिकारी भी मौजूद थे। गांव घडूआं में बनाये जा रहे इस मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यो पर संतुष्टि प्रकट करते हुये डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने बताया कि इस अति आधुनिक खेल मैदान में दौड़ लगाने के लिये ट्रैक के अलावा लांग जंप, वालीवाल कोर्ट तथा कबड्डी खेलने के लिये भी मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैदान में बच्चों को कसरत करने के लिये मार्डन जिम लगाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि खेल मैदान में चल रहे अलग अलग विकास कार्य कुछ ही दिनों में पूरे हो जायेगें और यह खेल मैदान बच्चों के खेलने के लिये तैयार हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस खेल स्टेडियम के चारों ओर दर्शकों के बैठने के लिये विशेष दर्शक गैलरियां बनाई गई है जबकि खेल स्टेडियम में मु य बड़ी स्टेज के अलावा बच्चों तथा दर्शकों के लिये अलग तौर पर शौचालय बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि खेल मैदान के बाहर पार्किग के लिये अलग से पार्किग ऐरिया बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिन रात काम करके इस खेल स्टेडियम के निर्माण कार्यो को सही ढंग से पूरा किया जाये ताकि घडुआं का यह मल्टीपर्पज खेल मैदान पूरे राज्य में नमूने का खेल मैदान बन कर सामने आ सके।