A phone came to the police - shot the SP
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

SP को गोली मार दी है, खून से लथपथ पड़ी है बॉडी... सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप

A phone came to the police - shot the SP

A phone came to the police - shot the SP

हेलाे पुलिस... SP को गोली मार दी है, बॉडी खून से लथपथ पड़ी है, आइये और देखिये आकर| जैसे ही इस प्रकार की कॉल पुलिस के पास पहुंचती है तो हड़कंप मच जाता है| पुलिस त्वरित एक्शन मोड में आती है और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर देती है| दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है| जहां पुलिस कंट्रोल रूम में इस तरह की सूचना पहुंचा दी गई| सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग इसलिए और ज्यादा हिल गया क्योंकि मामला एक एसपी से जुड़ा हुआ था और एसपी को गोली मारने की बात कही गई थी| 

बरहाल, पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए जल्द ही पहले अपने एसपी की खैरियत को जाना तो पता चला कि एसपी साहब तो ठीक हैं| वहीं, इसके बाद फिर पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी| यह जांच-पड़ताल बेहद गंभीरता से की गई क्योंकि हो सकता था कि कोई एसपी को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा हो|

कॉलर तक पहुंची पुलिस .....

पुलिस ने जब कॉल करने वाले को ट्रेस करना शुरू किया तो वह उस तक पहुंच गई| लेकिन इस बीच पुलिस को कुछ समझ नहीं आया| दरअसल, ट्रेस करते हुए जिसतक वह पहुंची वह एक नाबालिग लड़का था| हालांकि , पुलिस ने जब इस नाबालिग लड़के से पूछताक्ष की तो सच सामने आ गया| नाबालिग लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल की थी लेकिन यह कॉल उससे करवाई गई थी| नाबालिग लड़के का कहना था कि वह यूसुफ अली नाम के एक मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करता है और उसने ही उससे यह फर्जी कॉल करवाया| उसने कॉल के लिए उसे सिम लाकर भी दिया था| नाबालिग लड़के का कहना था यूसुफ अली अक्सर ऐसा काम करता रहता है| फिलहाल, नाबालिग लड़के को पुलिस कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है| जबकि, यूसुफ अली गायब हो गया है| पुलिस उसकी तलाश कर रही है|