Mentally Challenged महिला ने कमरे में बंद कर आग लगाई, फिर ऐसे बाख पी जान
Mentally Challenged महिला ने कमरे में बंद कर आग लगाई, फिर ऐसे बाख पी जान
पानीपत। कलंदर चौक क्षेत्र में मोहर सिंह चौक स्थित एक मकान में बुधवार सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने घर में कमरा बंद करके आग लगा दी। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के 40 मिनट बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस हादसे में घर का काफी सामान जल गया। गनीमत ये रही कि स्वजन घर में अन्य कमरों में सो रहे थे। वहां तक आग नहीं पहुंची। इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
मोहर सिंह चौक पर रहने वाले एक मानसिक रूप से परेशान महिला ने घर की पहली मंजिल के कमरे में खुद को बंद कर लिया। अन्य स्वजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। महिला ने कपड़ों में आग लगा दी और अंदर बैठी रही। आग की लपटें और धुआं देख पड़ोसियों ने महिला के स्वजनों को दी। महिला के बेटे ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और मां को सकुशल कमरे से बाहर निकाला। आग पड़ोसियों के घर तक पहुंच गई। जिसके चलते पड़ोसियों के वाशरूम में लगा एग्जास्ट फैन भी जल गया। आग बुझाने के प्रयास में पड़ोसी रमेश वर्मा व रमन सरदाना के सिर के बाल जल गए।
मानसिक रूप से परेशान महिला पहले भी घर में आगजनी की कोशिश कर चुकी हैं। तब स्वजनों ने आग को बुझा दिया था। हादसा टल गया था। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला राहगीरों पर पत्थरबाजी भी कर देती है।