चंडीगढ़ अनुसूचित जाति विभाग की ओर से कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में किया विशाल जन सभा का आयोजन
चंडीगढ़ अनुसूचित जाति विभाग की ओर से कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में किया विशाल जन सभा का आयोजन
चंडीगढ़। चंडीगढ़ अनुसूचित जाति विभाग की ओर से कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धर्मवीर ने की। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल मुख्य अतिथि
थे और चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुभाष चावला
विशेष अतिथि, और इस विभाग के चंडीगढ़ की प्रभारी रितु चौधरी भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
नितिन राउत जी ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चंडीगढ़ नगर निगम के होने वाले चुनाव में काम करने का आह्वान किया। नितिन राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बताया कि बीजेपी की केंद्र की सरकार दलित के रिजर्वेशन का कोटा समाप्त करने की बहुत बड़ी साजिश रच रही है जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।
पवन कुमार बंसल और सुभाष चावला ने भी आगामी नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिल जुल कर काम करने के निर्देश दिए उन्होंने यह बताया कि टिकट के दावेदार हर वार्ड में अनेक हैं पर टिकट किसी एक को ही मिलेगी इसलिए जिसको टिकट नहीं मिलता है वह भी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए एक जुट होकर काम करे ताकि बीजेपी को पूरी तरह से नगर निगम से सफाया किया जा सके।
रितु चौधरी ने अपने संबोधन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दलितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना
करते हुए कहा कि लोक तंत्र को इन फासी वादी लोगों से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना पड़ेगा।
इस कार्य क्रम में चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व महासचिव एच एस लक्की, पंजाब के Mla राज कुमार चबेवाल, सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बड़ेहरी, अनवार उल हक, हरफूल कल्याण, अच्छेलालगौड़, कमलेश, शीला फूल सिंह, सतीश कैंथ, बलराज, भगत राज, ममता , महिला कांग्रेस कीअध्यक्ष दीपा अधीर दूबे, अजय शर्मा राजीव मौदगिल, अजय जोशी, प्रेम पाल चौहान, दिलावर सिंह , शमशेर लोटिया , चंचल माही, गुरचरन,अलावा अनेकों पदाधिकारी इस कार्य क्रम में उपस्थित रहे।