पंचकूला में गिफ्ट गैलरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे 4 दमकल वाहन
पंचकूला में गिफ्ट गैलरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे 4 दमकल वाहन
पंचकूला में गिफ्ट शोरूम में लगी भीषण आग। सेक्टर 11 स्थित राघव गिफ्ट गैलरी शोरूम में लगी भीषण आग। मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां पहुंची। आग बुझाने के कार्य में जुटे दमकल विभाग के कर्मी। शोरूम में लगी भीषण आग में शोरूम का लाखों का सामान जलकर हुआ राख। वहीं आग इतनी बेकाबू है कि साथ लगते शोरूम में भी फैल गई। अन्य दुकानों में भी आग फैलने का खतरा बढ़ा। दमकल विभाग के कर्मी आग को फैलने से रोकने के लिए कर रहे कड़ी मशक्कत। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई सामने। आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं लगा पता।