शहर में पत्थरो से शीशा तोड़कर गाड़ियों से पर्स निकालने वाला गिरोह सक्रिय
शहर में पत्थरो से शीशा तोड़कर गाड़ियों से पर्स निकालने वाला गिरोह सक्रिय
शहर में पत्थरो से शीशा तोड़कर गाड़ियों से पर्स निकालने वाला गिरोह सक्रिय। दो जगह टूटे गाड़ियों के शीशे। पर्स और बैग गायब। महिला डॉक्टर समेत 2 गाड़ियों के टूटे शीशे। फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद शातिर कार में से पर्स निकालते हुए।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। शहर में पुलिस को चुनोती देते हुए बेख़ौफ़ चोर और स्नैचर्स आए दिन लगातार बारदातो को अंजाम दे रहे है। जो कि पुलिस की पकड़ से बाहर है। शातिरो ने शहर की दो अलग अलग जगहों पर बारदातो को अंजाम देकर फरार हो गए। ऐसा ही एक वाक्य थाना-19 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत देखने को मिला है। यहां एक एक्टिवा सवार शातिर युवक खड़ी कार में शीशे में पत्थर मारकर कार में रखा पर्स लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 21 की रहने वाली पीड़िता महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहती है। और सेक्टर 21 स्थित एक नर्सिंग होम में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता के मुताबिक वह शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे नर्सिंग होम में गई थी। उसने अपनी कर नर्सिंग होम के बाहर खड़ी की। कुछ देर बाद एक्टिवा सवार शातिर युवक आया। उसने मौका देख कर खड़ी कार में पत्थर मार कर रखा पर्स लेकर फरार हो गया गायब हुए पर्स में 3 हजार रुपए की नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चार एटीएम कार्ड और कार की आरसी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़कर पर्स गायब करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की कार के शीशे में पत्थर मारकर पर्स गायब करने वाला आरोपी शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक आरोपी खड़ी कार के पास अपना एक्टिवा खड़ा करता है। और कुछ देर तक इधर उधर देखता है। जैसे ही उसको मौका मिलता है। वह अपना एक्टिवा कार के लेफ्ट साइड दरवाजे के पास खड़ा कर और उसमें जोरदार पत्थर मारकर कार में रखा पर उठाकर एक्टिवा पर सवार होकर तेज रफ्तार से फरार हो गया था।
अगले दिन शनिवार को कार में पर्स लेकर फरार हुए शातिर ने आरसी और डीएल मोहाली में एक घर के आगे फेंका।
जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार शातिर ने कार के शीशे को पत्थर से तोड़ कर पर्स गायब कर फरार होने वाले आरोपी ने मोहाली स्थित फेस 4 के एक घर के आगे रात के समय फेंक दिया। जब वहीं के रहने वाले परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने लाइसेंस पर एड्रेस पढ़कर सेक्टर 22 के रहने वाले अपने रिलेटिव को जानकारी दी। और उन्हें आरसी और लाइसेंस उनके घर तक पहुंचाया।
2.
केस नबर दो।
पीर मजार पर माथा टेकने आए व्यक्ति की गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज। जांच में जुटी पुलिस।
चंडीगढ़। पीर मजार पर माथा टेकने आए एक व्यक्ति की गाड़ी का पिछला शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा बैग कोई अज्ञात लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 47 के रहने वाले अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह सेक्टर 45 स्थित पीर मजार पर माथा टेकने आया था। उसने अपनी गाड़ी चंडीगढ़ नंबर बाहर खड़ी की थी। जब पीड़ित माथा टेक कर बाहर आया तो उसने देखा कि उसके गाड़ी का पिछला बाई तरफ का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी में रखा बैग गायब है। जिसमें एक लैपटॉप, एक पर्स पेनड्राइव डीएल एटीएम कार्ड और अन्य कागजात थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।