काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल
काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सैन्य अस्पताल के बाहर सीरियल ब्लास्ट हुआ। इसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई। इसमें 19 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि काबुल में सैन्य अस्पताल के पास धमाका और गोलियों की आवाज सुनी गई। अभी तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि इस हमले के पीछे भी इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन का हाथ बताया जा रहा है। उसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।
स्पुतनिक ने बख्तर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में एक अस्पताल पर हमला इस्लामिक स्टेट द्वारा किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आईएस आतंकी ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया। कई और हमलावर इमारत में घुस गए।
ज्ञात हो कि 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक समेत कुल 182 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका आतंकी संगठन आर्इएस खुरासान ने किया था। एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार तीन बम धमाकों और भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 12 मरीन कमांडो और एक मेडिक समेत 13 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई।
इस हमले में महिलाओं, सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत 140 लोग घायल हुए थे। अगस्त में काबुल पर तालिबान के कब्जा के बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं।