मोहाली में एक दिन में 974 लोग हुए कोरोना संक्रमित
- By Vinod --
- Wednesday, 12 Jan, 2022
974 people got corona infected in one day in Mohali
मोहाली। वीआईपी में बुधवार को 974 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 399 लोग कोरोना को मात देकर तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, तभी महामारी को मात दी जा सकती है। जानकारी कोरोना संक्रमण अब जिले के तीनों सब डिवीजन के शहर से लेकर गांवों तक पहुंच गया है। हालांकि मोहाली सिटी, ढकौली और खरड़ में संक्रमण के सबसे अधिक केस आ रहे हैं।
जानकारों की माने तो इसके पीछे की वजह यह भी है कि यहां पर ज्यादातर अपार्टमेंट है या फिर लोग किराए पर रहते है। घनी आबादी वाले एरिया है। इसके अलावा लोग अपनी सेहत को लेकर भी गंभीर है। वह समय से टेस्ट करवा रहे हैं। बुधवार को ढकौली-254, डेराबस्सी-16, लालडू -16, बूथगढ़-23, घडू्आं-44, खरड़ -177, कुराली-5, मोहाली-394 और बनूड् -45 केस सामने आए है। कई एरिया हॉट स्पॉट बन गए हैं। इतना नहीं नहीं इसके चलते जिला प्रशासन ने गैर जरूरी दुुुकानों का समय रात आठ बजे तक कर दिया। जिक्रयोग कि मोहाली में अब तक कोरोना के 74065 केस सामने आ चुुके हैं। इनमें से 68624 लोग ठीक हो चुके हैं। 1078 लोगों की मौत हुई है।