95th episode of 'Man Ki Baat' watched Collectively

जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने 'मन की बात' के 95वें एपीसोड में

Kailash Nagar Mandal watching the 95th episode

कैलाश नगर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा एकत्रित होकर देखा गया एपिसोड 

लुधियाना : 95th 'Man Ki Baat' episode was Watched Collectively भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैलाश नगर मंडल के मंडल प्रधान लकी शर्मा की अध्यक्षता में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी (PM Narendra Modi) जी की "मन की बात" का कार्यकर्म को इक्क्ठे दखने के लिए वार्ड न.3 में सुरेश गौड़ के दफतर में वार्ड व बूथ के कार्यकर्ता शामिल हुए इस मौके पर भाजपा लुधियाना के जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार विशेष तौर से शामिल हुए।

PM मोदी ने कहा G-20 हमारे लिए एक बड़ा मौका 
भाजपा जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार ने बताया की यह 'मन की बात" का 95 वां एपीसोड था। इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने बताया कि जी-20 हमारे लिए एक बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है। 
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक मौका है। हमें दुनिया की भलाई पर ध्यान देना है. शांति हो, एकता हो या सतत विकास हो, इन चीजों से जुड़ी चुनौतियों का समाधान भारत के पास है। हमने 'एक धरती,एक परिवार,एक भविष्य' की थीम रखी है, इससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है. G20 से जुड़े लोग आपके शहरों में आएंगे. मुझे भरोसा है कि आप अपने यहां की विशिष्टता को दुनिया के सामने लाएंगे। G20 से जुड़े लोग भविष्य में पर्यटक बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने स्पेस सेक्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की   18 नवंबर को पूरे देश ने स्पेस  सेक्टर में एक नया इतिहास बनते देखा. इस दिन भारत ने अपने पहले ऐसे राकेट को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के प्राइवेट सेक्टर   ने डिज़ाइन और तैयार किया था। इस राकेट का नाम है – ‘विक्रम–एस’. श्रीहरिकोटा से स्वदेशी स्पेस स्टार्ट -अप के इस पहले रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया । प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कहा कि ‘विक्रम-एस’ राकेट कई सारी खूबियों से लैस है. ‘विक्रम-एस’ के लांच मिशन को जो ‘प्रारम्भ’ नाम दिया गया है, जो की बिल्कुल फिट बैठता है।ये भारत में प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है। ये देश में आत्मविश्वास से भरे एक नए युग का आरंभ है. पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत हो रहे। भारत स्पेस के सेक्टर में अपनी सफलता,अपने पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है।  

ड्रोन टेक के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहा है 

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कहा कि जब हम टेक्नोलॉजी से जुड़े इन्नोवेशंस की बात कर रहें हैं, तो ड्रोन्स को कैसे भूल सकते हैं? भारत अब ड्रोन के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिनों पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन्स के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किए गए। आज हमारे देशवासी अपने इन्नोवेशंस से उन चीजों को भी संभव बना रहे हैं,जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। इसे देखकर किसे खुशी नहीं होगी? इस मौके पर भजपा कैलाश नगर मंडल के महासचिव रवि अग्रवाल,रमन शर्मा,ललित मेहन,रवि चौरसिया,एडवोकेट अजय गौड़,प्रमोद,कमल,वैभव जैन,सैंडी,सेशु,मनोज कुमार,दिनेश कुमार,परवीन शर्मा,सुभम,वनीत मैनी,राजेश कुमार,राधे श्याम,,मनी,रूद्रा गौड़ ने भी "मन की बात" का प्रोग्राम देखा।