रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप
9/11 Type Attack on Kazan City Multi-Storey Buildings Russia Ukraine War
9/11 Type Attack on Russia: रूस के कजान में बहुत बड़ा हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां रिहायशी बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया गया। इन इमारतों से विस्फोटक से भरे ड्रोन मिसाइल की तरह टकराए और फिर धमाकों का मंजर देख दुनियाभर में हड़कंप मच गया। इस हमले में कई लोगों की मौत और कईयों के घायल होने की खबर है। इमारतों पर हमले के 2 अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं।
हालांकि, कितने लोगों की जान गई है और किस स्तर तक नुकसान हुआ है। इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इस हमले के पीछे युक्रेन का हाथ बताया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, पावरफुल रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन ने विस्फोटक से भरे ड्रोन कजान शहर के रिहायशी इलाकों तक कैसे पहुंचा दिए। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम का क्या हुआ?
रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला!
रूस के कजान में हुआ दहलाने वाला यह हमला साल 2001 में अमेरिका पर हुए 9/11 जैसे हमले की याद दिला रहा है। लगभग 24 साल बाद दुनिया के सामने फिर से वही खौफनाक मंजर है। हालांकि, अमेरिका पर वो आतंकी हमला बहुत ज्यादा भीषण और भयानक था। अमेरिका में यात्री विमानों को मिसाइल के समान इस्तेमाल किया गया था और हजारों लोग मारे गए थे।
जबकि इस बार रूस में भी वही तरीका है लेकिन यात्री विमानों की बजाय ड्रोन विमानों को हथियार बनाया गया है। ऐसे में रूस पर अमेरिका जैसा हमला ही माना जा रहा है। फिलहाल, अब रूस जैसा पावरफुल देश इस हमले के बाद कितना भीषण जवाब देगा। दुनियाभर की नजर अब इस पर आ गई है। माना जा रहा है कि, रूस हमले को लेकर बहुत विध्वंशक जवाब देगा।
कजान एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद, सभी उड़ाने रोकी गईं
इस हमले के बाद से रूसी एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। कजान में इन रिहायशी बहुमंजिला इमारतों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। आसपास के आवासीय परिसर भी खाली कराये गए हैं। निवासियों को वहां से निकाला गया है। वहीं कजान एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सभी उड़ाने रोक गईं हैं। रूस डिफेंस फोर्स ने आपात मीटिंग बुलाई है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन को हमले की जानकारी दी जा रही है।
कजान में करीब 6 से 8 विस्फोटक ड्रोन दाखिल हुए
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के कजान में अलग-अलग दिशाओं से 6 से 8 विस्फोटक ड्रोन दाखिल हुए। ये यूक्रेनी ड्रोन थे. जिन्होंने रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह हमला किया। बताया जा रहा है कि, इस बीच रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ ड्रोन मार भी गिराए। जिन इमारतों पर हमला हुआ। वे सभी इमारतें 20 मंजिल से ऊपर की थीं। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, हमला हो गया।
यूक्रेन ने रूस के कज़ान तक पहुंचा दिए ड्रोन
इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है। कहा जा रहा है कि, यूक्रेन ने यह हमला करके युद्ध के नियमों को तोड़ा है। क्योंकि, युद्ध में एक वार जोन होता है। रिहायशी इलाकों में युद्ध नहीं किया जाता। अब तक रूस-यूक्रेन के बीच ऐसा ही हो रहा था लेकिन यूक्रेन ने अब इस हमले से युद्ध को रिहायशी इलाकों में पहुंच दिया है। अब स्थिति और भीषण हो सकती है। क्योंकि यह तय है है कि, इस हमले के बाद रूस विध्वंशक जरूर होगा और जवाब देगा।
अलर्ट नहीं था रूस?
रूस के कजान में इस हमले से कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, शक्ति सम्पन्न और ताकतवर देश रूस को क्या हमले का पहले आकलन नहीं हुआ? रूसी की एजेंसियों को क्या भनक नहीं लगी? जबकि युद्ध के बीच रूस अलर्ट मोड में है।
अमेरिका के 9/11 हमले से दहल गई थी दुनिया
11 सितंबर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में आतंकवादी इस्लामी चरमपंथी नेटवर्क अल-कायदा (Al Qaeda) ने चार आत्मघाती आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला से पूरी दुनिया दहला दी। उस दिन सुबह 19 अल कायदा आतंकवादियों ने चार यात्री विमानों का अपहरण कर लिया।
इसके बाद जानबूझकर उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center), न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए। दोनों भवन दो घंटे के अंदर ढह गए, पास की इमारतें भी नष्ट हो गईं और अन्य क्षतिग्रस्त हुईं।
वहीं आतंकियों ने तीसरे विमान को पेंटागन में टकराकर इसी तरह से नष्ट किया। वहीं चौथे विमान के कुछ यात्रियों एवं उड़ान चालक दल द्वारा विमान का नियंत्रण फिर से लेने के प्रयास के बाद, विमान ग्रामीण पेंसिल्वेनिया में शैंक्सविले के पास एक खेत में जा टकराया। किसी भी उड़ान से कोई भी जीवित नहीं बचा। इन हमलों में लगभग 3,000 लोग तथा 19 अपहरणकर्ता आतंकी भी मारे गए।