9 months old girl slaughter while performing black magic
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

समिस्तपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची का गला रेता:दो बच्चों की पहले भी काटी थी गर्दन !

9 months old girl slaughter while performing black magic

9 months old girl slaughter while performing black magic

Samastipur News:समस्तीपुर के शिवाजीनगर स्थित हथौड़ी थाना के नवटोलिया में तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में नौ महीने की बच्ची का गला रेत दिया गया। बच्ची को स्थानीय स्तर पर एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मां ने ही तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में ऐसा किया है। पहले भी कई बच्चों के साथ ऐसा हो चुका है। बच्ची शिवाजीनगर स्थित पूनमा धर्मपुर के राजेंद्र दास की बेटी है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र दास बाहर रहते हैं। घर पर पत्नी रीता देवी अकेली रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जादू-टोना सीखने के चक्कर में महिला नव टोला गांव निवासी तांत्रिक विशन देव सिंह को बराबर घर पर बुलाती थी। शनिवार को वह घर के आंगन में तंत्र विद्या सीख रही थी। इसी दौरान विष्णु देव ने उसकी नौ महीने की बच्ची का गला रेत दिया। लोगों का कहना है कि छह महीने पहले भी तांत्रिक ने रीता के एक अन्य बेटे सत्या कुमार का गला रेता था। इसमें वह बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी के बाद हथौड़ी थाना की पुलिस ने वारिसनगर थाना के सहयोग से आरोपित नवटोला गांव निवासी तांत्रिक विशन देव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/22-year-old-boy-shot-dead-in-bihar-supaul

https://www.arthparkash.com/bihar-youth-wins-rs-1-crore-n-dream-11