21 जून को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम-उपायुक्त

21 जून को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम-उपायुक्त

21 जून को परेड ग्राउंड

21 जून को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम-उपायुक

- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

-लगभग 5 हजार लोग करेंगे एक साथ योगाभ्यास-उपायुक्त

-19 जून को रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 से परेड ग्राउंड तक योग मैराथन की जाएगी आयोजित

पंचकूला, 16 जून-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 21 जून को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित होने वाले 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। 

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 21 जून को प्रातः 6.00 बजे जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रातः 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में रेड बिशप कंवेंशन हाॅल को वैकल्पिक स्थान के रूप में चयनित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे, जिसमें स्कूली बच्चे, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवान, पतंजलि योग समिति के सदस्य व खिलाड़ी शामिल हैं। जिला स्तर के अलवा खण्ड स्तर पर भी पिंजौर, मोरनी, बरवाला और रायपुररानी में योग दिवस के अवसर पर योगाभयास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ योग दिवस के अवसर पर सायं 4 बजे लघु सचिवालय के काॅफ्रेंस हाॅल में योग पर व्याख्यान का आयोजन भी किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 से परेड ग्राउंड तक योग मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा दौड़ लगा कर योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को फाईनल रिर्हसल आयोजित की जाएगी। उन्होंने नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर उचित साफ-सफाई और मोबाईल टाॅयलेट्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 जून को एक एंबुलेंस तथा 20 व 21 जून को 2-2 एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोतरा, एसीपी पंचकूला राजकुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी दिलीप मिश्रा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, एलडीएम ब्रिजेश सिंह, पतंजलि योग समिति से प्रेम आहूजा व अन्य संबंधित अधिकारी उपसिथत थे।