88 doctors and health workers infected again in PGI

पीजीआई में फिर 88 डॉक्टर व हेल्थ वर्कर संक्रमित

Corona-Test1

88 doctors and health workers infected again in PGI

20 दिसंबर से अब तक कुल 352 हेल्थ वर्कर व डॉक्टर पाए जा चुके हैं कोविड पॉजीटिव

फिलहाल ये जानकारी नहीं कि कोविड के कौन से वेरियेंट से संक्रमित हैं इतनी बड़ी तादाद मेंं स्टाफ

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा

चंडीगढ़। पीजीआई में डॉक्टरों व हेल्थ वर्करों के बीच फैला कोविड संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। 20 दिसंबर से अब तक कुल 352 हेल्थ वर्कर कोविड पॉजीटिव पाये गए हैं। इसमें कुल 157 डॉक्टर, जूनियर व सीनियर रेजीडेंट के साथ फैकल्टी मेंबर शामिल हैं। शुक्रवार को भी 88 डॉक्टर व हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए। 

फिलहला यह पता नहीं चल पाया है कि यह केस ओमीक्रोन के हैं या कोरोना के दूसरे वेरियेंट के। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जो कोविड संक्रमित हुए हैं उनमें 95 प्रतिशत को कोविड की दोनों डोज लग चुकी हैं। हालांकि इनमें कोविड संक्रमण बिलकुल हल्का फुल्का बताया जा रहा है। जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उन हेल्थ वर्करों को नेहरु अस्पताल के एक्सटेंशन वार्ड, रेजिडेंटों को कैंपस में स्थित हॉस्टलों में रखा गया है। पीजीआई प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हर संभव कदम उठा रहा है।

जिस रफ्तार से पीजीआई में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वह न केवल पीजीआई प्रशासन के लिए बल्कि चंडीगढ़ प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बना है। केवल हेल्थ वर्करों व डॉक्टरों पर कोविड की गाज नहीं गिर रही बल्कि आम जन में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है। शहर में भी तेजी से संक्रमण फैलने लगा है। चंडीगढ़ प्रशासन ने नए सिरे से पाबंदियां लगा दी हैं। पीजीआई ने सभी विभागों को कोविड बिहेवियर फॉलो करने की हिदायत दी है। उन्हें हमेशा मॉस्क पहनने को कहा गया है। पीजीआई प्रशासन ने रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर फैसला किया है कि पीजीआई के हॉस्टलों में जो हॉस्टल हैं वहां खाने की टेक अवे सुविधा कर दी जाए ताकि संक्रमण काबू में रहे। सभी स्पोट्र्स, इवेंट व टूर्नामेंट भी कैंसिल कर दिये गए हैं। टीचिंग भी संस्थान में ऑनलाइन मोड से शुरू कर दी गई है।