कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत

मोहाली। जिले में वीरवार को 84 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई, जबकि 54 लोग संक्रमित हुए। मृतका ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए थे। हालांकि वह पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। वह फेज-आठ के एक नामी निजी अस्पताल में भरती थी। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि 12 साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए। सा‌थ ही कोरोना संबंधी तय सावधानियों का पालन करे। तभी महामारी को मात दी जा सकती है। जिले के सरकारी व निजी अप्तालों में वीरवार को कुल 1169 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसमें से 54 लोग संक्रमित हुए, हालांकि इस दौरान 65 लोग तंदुरुस्त हुए। जिले मेें सक्रिय कुल 250 मरीजों में से तीन अस्पताल में भरती हैं। शेष सभी का इलाज अपने घरों पर ही चल रहा है। दूसरी तरफ संक्रमण की बात करे तो शहरी एरिया में ‌‌अधिक केस आ रहे हैं, ग्रामीण एरिया में कुछ राहत है। ग्रामीण एरिया में अभी तक केवल 23 सक्रिय केस हैं, बाकि सारे केस शहरी एरिया से संबंधित है। हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण में पूरी ताकत लगाई हुई। लोगों को घरों के पास ही दोनों सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। याद रहे कि जिले में अब तक कोरोना के 97109 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 95702 मरीज ठीक हो चुके है। 1157 लोगों की मौत हुई है।